जिस तरह हर व्यक्ति में विभिन्न गुण होते हैं, ठीक उसी तरह बेजुबान जानवर भी अलग-अलग विशेषताएं रखते हैं। उदाहरण के लिये कुत्तों को सबसे वफादार कहा जाता है, जो अपने मालिक के लिये जान तक देने को तैयार रहते हैं और जिंदगी भर अपने मालिक के घर की सुरक्षा करते हैं। इसी तरह गाय हमें दूध आदि देकर उपककृत करती है। पक्षी अपनी मधुर आवाजें सुनाते हैं। वहीं, लोग गधे को सबसे ज्यादा मुर्ख जानवर कहते हैं।
सदियों से ही अगर किसी व्यक्ति को मूर्ख बताया जाना हो, तो लोग उसे गधे के नाम से पुकारने लग जाते हैं, लेकिन आचार्य चाणक्य के अनुसार गधे से लोगों को कुछ गुण सीखने चाहिये। जी हां, मूर्ख माने जाने वाले जानवर गधे को लेकर आचार्य चाणक्य ने अपने नीतिशास्त्र में एक श्लोक के माध्यम से गधे के तीन गुणों का उल्लेख किया है। इन तीन गुणों को यदि मनुष्य अपने जीवन में अपना ले, तो जिंदगी में कभी असफलता उसे छू भी नहीं पायेगी। आइये जानते हैं उस श्लोक और उसके अर्थ के बारे में…..
चाणक्य के श्लोकसुश्रान्तोऽपि बृहद् भारं शीतोष्णं न पश्यति।
सन्तुष्टश्चरतो नित्यं त्रीणि शिक्षेच्च गर्दभात् ॥
गधे के गुणों में से एक है कि वह हर परिस्थिति में खुद को ढाल लेता है। चाहे गर्मी हो या सर्दी वह बिना रुके अपना काम पूरा करता है। इसी तरह अगर कोई व्यक्ति में जीवन में सफलता पाना चाहता है, तो उसे सुख हो या दुख हर परिस्थिति में खुद को ढाल कर अपना काम करते रहना चाहिये।
2. आलस्य से बना लें दूरीगधा बुरी तरह थक जाने के बाद भी अपना काम करना नहीं छोड़ता। वह जी जान से मेहनत करता है। इसी तरह अगर कोई व्यक्ति भी जी जान लगा कर अपना काम पूरा करे, तो उसे सफलता जरूर मिलेगी।
3. जितना है, उतने में खुश रहेंगधा कभी भी खुद को मिलने वाली चीजों से अधिक की चाह नहीं रखता, बल्कि उसे जो मिलता है, वो उसी में संतुष्ट रहता है। इसी तरह मनुष्य भी अपने पास जो कुछ है, उसी से संतुष्ट होने लग जाये, तो असफलता कभी उसके रास्ते में नहीं आयेगी। इसे भी जरूर देखें –
You may also like
अनुष्का शर्मा की वामिका और अकाय संग फोटो लेने लगे पपाराजी तो गुस्साए विराट कोहली, बोले- उधर कैमरा मत घुमाना
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, खड़े ट्रक में घुसी कार, 5 लोगों की दर्दनाक मौत
साप्ताहिक आर्थिक राशिफल 11 से 17 नवंबर 2024 : शनि की सीधी चाल कन्या सहित इन 5 राशियों को करेगी मालामाल, खुल जाएगी किस्मत, जमकर होगी कमाई
दिल्ली के लिए तत्काल में मिलीं सीटें, मुंबई के लिए मायूसी, ट्रेनों में अभी टिकट जंग जीतने के समान
WI vs ENG 1st T20I: इंग्लैंड ने 8 विकेट से हराकर वेस्टइंडीज को चटाई धूल, शतकवीर फिल साल्ट बने जीत के हीरो