हम जिस लड़की की बात कर रहे हैं, उनका नाम प्रकृति मल्ला है। माना जाता है कि इनकी हैंडराइटिंग के आगे कंप्यूटर की लिखावट भी फेल है। आपको भी देखकर यकीनन इनकी लिखावट से प्यार हो जाएगा।
नेपाल की रहने वाली हैं प्रकृति मल्लाबता दें कि दुनिया की सबसे सुंदर लिखावट वाली प्रकृति मल्ला नेपाल की रहने वाली हैं। उनकी लिखावट देख दुनिया हैरान रह गई है। इनकी लिखावट इतनी परफेक्ट है कि कंप्यूटर भी इनके सामने फेल हो जाएगा।
कहलाती हैं हैंडराइटिंग क्वीनबता दें कि प्रकृति मल्ला को दुनिया की सबसे बेस्ट हैंडराइटिंग वाली लड़की का खिताब मिल चुका है। इस कारण इन्हें हैंडराइटिंग क्वीन कहा जाता है। साल 2017 में उनका एक स्कूल असाइनमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, इसके बाद इनकी राइटिंग की दुनिया दीवानी हो गई थी।
14 साल की उम्र में हो गई थीं वायरलसाल 2017 में प्रकृति मल्ला की उम्र महज 14 साल की थी। तब नेपाल के भक्तपुर में सैनिक आवासीय महाविद्यालय में वह कक्षा 8 में पढ़ती थीं। उनके वायरल हुई स्कूल असाइनमेंट की लिखावट इतनी साफ सुथरी, सिमेट्री, और परफेक्ट थी। जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रहे गए थे।
संयुक्त अरब अमीरात ने दिया विशेष सम्माननेपाल की सेना ने प्रकृति मल्ला की लिखावट को ‘राष्ट्रीय गौरव’ का प्रतीक मानते हुए सम्मानित भी किया है। इसके अलावा संयुक्त अरब अमीरात ने अपने 51वें ‘स्पिरिट ऑफ द यूनियन’ समारोह के दौरान उन्हें एक हस्तलिखित बधाई पत्र लिखने का मौका दिया था। उन्होंने इस पत्र को यूएई दूतावास में खुद सौंपा था। जिसके बाद उन्हें विशेष सम्मान भी मिला।
You may also like
ऋषभ पंत के टूटे पैर जोफ्रा आर्चर ने मारी गेंद, फिर भारतीय शेर ने ऐसे सिखाया अंग्रेज को सबक
भारत और ब्रिटेन की फ़्री ट्रेड डील से किसे और कितना फ़ायदा?
2024 में 2 लाख से ज्यादा भारतीयों ने छोड़ी अपनी नागरिकता, जानिए पूरी प्रक्रिया
Aaj Ka Love Rashifal: तुला राशि वालों के लिए प्रेम जीवन में नए अध्याय की शुरुआत, 3 मिनट के वीडियो राशिफल में देखे अपनी लव लाइफ का हाल
आखिर ˏ क्यों नहीं किया जाता छोटे बच्चों और साधु-संतों का अंतिम संस्कार, जानकर होगी हैरानी