Top News
Next Story
Newszop

इन 3 कामों के बाद किसी भी इंसान को स्नान जरूर करना चाहिए…..

Send Push

आज मैं आपको ऐसे तीन काम बताने वाला हूं जिन्हें करने के बाद आपको स्नान जरूर करना चाहिए और ऐसा ही आचार्य चाणक्य का भी कहना था जो भारत के सबसे प्रसिद्ध रणनीतिकारों में से एक थे ।

यह है वह तीन काम –

1) श्मशान घाट से लौटने के बाद – श्मशान घाट से लौटने के बाद आपको स्नान जरूर करना चाहिए । ऐसा माना जाता है कि श्मशान घाट से लौटने के बाद शरीर पर बहुत ज्यादा धूल मिट्टी जम जाती है जिससे आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंच सकता है । इसलिए श्मशान घाट जाने के बाद स्नान कर लेना चाहिए । पुराने जमाने में ऐसा माना जाता था कि श्मशान घाट से लौटने के बाद उस मरे हुए व्यक्ति की आत्मा इर्द-गिर्द घूमती है । इसलिए स्नान करना उस समय जरूरी माना जाता था ।

2) सफर से आने के बाद – बाहर से घूम कर लौटने पर आपको स्नान जरूर करना चाहिए । यदि आप कहीं बाहर से सफर करके आ रहे हैं तो आपके शरीर पर बैक्टीरिया जरूर मौजूद होंगे जो धूल मिट्टी के साथ आपके शरीर पर चिपक जाते होंगे । स्नान करने के बाद आपको बैक्टीरिया से खतरा नहीं होता है ।

3) तेल मालिश के बाद – आचार्य चाणक्य का मानना था कि तेल लगाने के बाद मनुष्य का शरीर अशुद्ध हो जाता है । इसलिए तेल लगाने के बाद उन्होंने स्नान करने की सलाह दी है ।

Loving Newspoint? Download the app now