शादी के बाद हर दूल्हा-दुल्हन का सपना होता है कि वे एक दूसरे के साथ समय बिताएं, घूमें-फिरें और एक दूसरे को जानें. ठीक ऐसा ही कुछ किया चेन्नई के रहने वाले 29 साल के दूल्हे मेल्विन एग्मोर और गायत्री के साथ. दोनों शादी के बाद पहली बार एक दूसरे के साथ समय बिताने के लिए फिल्म देखने के लिए गए. लेकिन अचानक सिनेमा हॉल में दूल्हे के साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे दुल्हन की चीखें निकल गईं. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
दरअसल, मामला चेन्नई के मंडईवेली इलाके का है. यहां के रहने वाले मेल्विन एग्मोर की शादी पट्टिनापक्कम की रहने वाली गायत्री के साथ हुई थी. अभी शादी को एक महीना ही हुआ था. दोनों एक दूसरे के साथ समय बिताने का सोचा. दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर पुराने महाबलीपुरम रोड पर स्थित मरीना मॉल पहुंचे. मॉल में कुछ समय बिताने और वहां का नजारा देखने के बाद मेल्विन ने गायत्री से कहा कि ‘चलो फिल्म देखते हैं.’ यह सुन गायत्री ने फिल्म देखने के लिए ‘हां’ कह दिया. फिर दोनों फिल्म देखने गए.
फिल्म शुरू होने के कुछ समय बाद…
फिल्म शुरू होने के कुछ समय बाद मेल्विन को अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी. उनकी हालत बिगड़ती देख गायत्री घबरा गईं. उन्होंने आसपास के लोगों से मदद मांगी और तुरंत कुछ दर्शकों ने मेल्विन को उठाकर पास के एक अस्पताल पहुंचाया. लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने बताया कि मेल्विन की दिल का दौरा पड़ने से पहले ही मौत हो चुकी थी. यह सुनकर गायत्री फूट-फूटकर रोने लगीं और वहीं बेहोश हो गईं. इसके बाद गायत्री को भी उसी अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया.
कहीं गायत्री भी तो सोनम जैसी नहीं?
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मेल्विन के शव को पोस्टमार्टम के लिए चेंगलपट्टू सरकारी अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर इसे दिल का दौरा मानकर मामला दर्ज किया लेकिन जांच का दायरा बढ़ा दिया गया. दरअसल, हाल के दिनों में उत्तर भारत में कुछ ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जहां शादी के कुछ ही समय बाद पत्तियों द्वारा पतियों की हत्या की गई. इस तरह की घटनाओं ने पुलिस को सतर्क कर दिया. इसलिए मेल्विन की मौत को लेकर भी शक की सुई घूम रही है. क्या यह वाकई दिल का दौरा था या इसके पीछे कोई साजिश? पुलिस अब हर पहलू की जांच कर रही है.
क्या कहना है गायत्री का?
गायत्री का कहना है कि मेल्विन पूरी तरह स्वस्थ थे और उन्हें पहले कोई गंभीर बीमारी नहीं थी. अब पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
You may also like

Chhath Puja 2025: छट पूजा का आज तीसरा दिन, डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य, जाने शुभ मुहूर्त और विधि

सोने-चांदी के दाम में भारी गिरावट, खरीदने का सुनहरा मौका, चेक करें ताजा रेट

Who Is Justice Suryakant In Hindi: कौन हैं जस्टिस सूर्यकांत?, 24 नवंबर से संभालेंगे 53वें सीजेआई का पद

एक तेजस फाइटर जेट..दो यूएवी..त्रिशूल से पहले MUM-T वाला धमाका!...अरब सागर में अब फटक नहीं सकेगा दुश्मन

मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस सूर्यकांत के नाम की सिफारिश की




