दुल्हन को देखकर कुछ ऐसा करता है दूल्हा
वायरल वीडियो भी शादी का है, जो जयमाला से पहले का है. इस दौरान दुल्हन की स्टेज पर एंट्री हो रही होती है. इस वीडियो में जो सबसे खास बात है वह यह है कि स्टेज पर आने से पहले दुल्हन डांस के साथ एंट्री करती है. वहीं दूल्हा स्टेज पर खड़ा दिखाई देता है. दूल्हा जब अपनी दुल्हन को देखता है तो कुछ ऐसा कर देता है, जिसे देखकर वहां मौजूद रिश्तेदारों का फोकस दूल्हे पर चला जाता है.
वीडियो में सबसे पहले दूल्हे पर कैमरा होता है, जैसे ही वह अपनी दुल्हन को देखता है. एक्साइटमेंट में आकर अपने एक हाथ की दो अंगुलियां मुंह में भरता है और तेज सीटी मारता है. आपने कई बार सड़कछाप मजनुओं को ऐसी सीटी मारते देखा होगा. दरअसल, दूल्हा अपनी दुल्हनिया के डांस को देखकर एक्साइटमेंट में सीटी मार देता है. इससे वह अपनी फीलिंग्स को दिल से बाहर निकाल देता है. देखें वीडियो-
दूल्हन के साथ डांस करता है दूल्हा
वीडियो में इसके बाद का सीन दुल्हन का है, जो अपनी सहेलियों के साथ शानदार डांस करती दिख रही है. इसके बाद दूल्हा भी अपनी दुल्हन के पास पहुंच जाता है और दुल्हन के हाथ पकड़कर ठुमके लगाने लगता है. वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. वीडियो को नेटिजंस जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस कपल की कैमिस्ट्री को जमकर पसंद कर रहे हैं.
You may also like
मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित इलाक़े में क्या बता रहे हैं लोग, अब कैसे हैं हालात
हिमाचल दिवस: शिमला में कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने फहराया तिरंगा
हिमाचल दिवस पर पांगी की 1,926 महिलाओं को मिली सम्मान निधि
डोमाना क्षेत्र में जम्मू पुलिस ने खैर की लकड़ियों के अवैध परिवहन को किया नाकाम
सत शर्मा ने डॉ. अम्बेडकर पर बलबीर द्वारा लिखित कविताओं का विमोचन किया