Saas Damad Love Story: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के बाद एक और सास-दामाद की लव स्टोरी सामने आई है। गोंडा जिले में सास-दामाद के बीच प्यार हुआ और दोनों घर से भाग गए। बेटी की 9 मई को शादी थी, उससे पहले ही मां कांड करके बैठ गई। अलीगढ़ की तरह यहां भी सब कुछ फ़ोन से शुरू हुआ। मोबाइल पर दोनों घंटों बात करते थे। हालांकि लड़की के घर वालों को शक हो गया था तो उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया था और बेटी की शादी कहीं और तय कर दी थी।
जानिए पूरा मामला9 मई को लड़की की बारात आनी थी। इससे पहले ही दोनों भाग गए। बताया जा रहा है कि अयोध्या के किसी मंदिर में जाकर उन्होंने शादी कर ली है। इसके बाद कर्नाटक के बंगलुरु चले गए हैं। इस मामले में गोंडा के खोड़ारे थाने में केस दर्ज कराया गया है। 25 वर्षीय युवक की शादी 4 महीने पहले तय हुई थी। लड़की के घरवालों से युवक की फोन पर बात होती थी। होने वाली पत्नी की जगह वह सास से ज्यादा बात करने लगा।
3 दिन से गायबसास और दामाद के बीच घंटों बातें होने लगीं। दुल्हन के परिवार को सास-दामाद की घंटों बातचीत अजीब लगी। अलीगढ़ की घटना की चर्चा हर जगह हो रही थी। बिना किसी देरी के लड़की के परिवार ने शादी तोड़कर कहीं और शादी तय कर दी। शादी की तारीख भी 9 मई तय हो गई। इसके बाद भी युवक अपनी सास से बात करता रहा। तीन दिन पहले सास-दामाद फरार हो गए। महिला के परिजनों ने पहले तो खुद ही उसकी तलाश की, लेकिन जब वे थक गए तो उन्होंने गोंडा जिले के खोड़ारे थाने में सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।
You may also like
इरफान खान की 5वीं पुण्यतिथि पर शूजित सरकार का भावुक श्रद्धांजलि
पहलगाम: हमले के वक़्त बैसरन में सुरक्षा के इंतज़ाम कैसे थे?
संसद का विशेष सत्र बुलाने में कोई दिक्कत नहीं, यह अच्छी बात है : तेजस्वी यादव
पेरिस पदक विजेता स्वप्निल, एशियाई खेलों की चैंपियन पलक, म्यूनिख राइफल/पिस्टल वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल
29 अप्रैल से शुक्र का कन्या राशि में गोचर, इन राशियों के जीवन में होगी खुशियों की बरसात