पटना। बिहार के लखीसराय में शिक्षा विभाग के क्लर्क कमाल अशरफ पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगा है। महिला का कहना है कि अशरफ ने 2012 में उससे सुमित बनकर दोस्ती की थी फिर 13 साल तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। दोनों का एक बेटा भी है लेकिन अशरफ अब उससे शादी करने से इंकार कर रहा है। महिला पर नमाज पढ़ने और गोमांस खाने का दबाव बनाया जा रहा है।
महिला बोली धोखा हुआमहिला का कहना है कि वर्ष 2012 में क्लर्क कमाल अशरफ ने मुझे धोखे से अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। उस समय अशरफ जनता उच्च विद्यालय अलीनगर में कार्यरत था। उस वक़्त वह 16 वर्ष की थी और उसी विद्यालय में पढ़ती थी। अशरफ उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और जमुई, आसनसोल-मुंगेर जैसे कई स्थानों पर रखा। बालिग होने तक लगातार उसका यौन शोषण करता रहा। महिला ने बताया कि वर्ष 2014 में जब मैं गर्भवती हुई तो मैंने अशरफ से गर्भपात कराने को कहा लेकिन उसने मना कर दिया।
शेयर किए प्राइवेट फोटोजजनवरी 2015 में महिला ने एक बेटे को जन्म दिया। बेटा होने के बाद जब उसने सुमित पर शादी करने का दबाव बनाना शुरू किया तो उसने अपना असली नाम कमाल अशरफ बताते हुए धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना शुरू कर दिया। अशरफ ने उसे मंदिर जाने से रोका। पीड़िता के मुताबिक सितंबर, 2024 को अशरफ ने लोगों से उसके प्राइवेट फोटो तक शेयर करने शुरू कर दिए। 20 फरवरी, 2025 को अपने 3 दोस्तों को लेकर आया और बोला इनके साथ पहले शारीरिक संबंध बनाओ तब जाकर तुमसे शादी करूँगा।