छत्तीसगढ़ : कोरबा सिविल लाइन थाने में एक बॉयफ्रेंड ने पुलिस से अपनी गर्लफ्रेंड को दिलाने की मांग की है। शुक्रवार को आशुतोष वर्मा (24) थाने पहुंचा और उसने धमकी दी कि अगर उसकी प्रेमिका नहीं मिली तो वह थाने में ही खुदकुशी कर लेगा। प्रेमी सिविल लाइन थाना पहुंचा और कहने लगा मुझे लड़की चाहिए बात खत्म, नहीं तो थाने में सुसाइड कर लूंगा.
पुलिस युवक को समझाती रही, लेकिन वह अपनी बात पर अड़ा हुआ था. पुलिस युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाइ करने की तैयारी में है 24 वर्षीय आशुतोष वर्मा मूलतः रीवा का रहने वाला है. वह रिसदी झगराह में किराये के मकान पर रहता है. उनकी दोस्ती युवती से इंस्टाग्राम में हुई थी. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. इसकी जानकारी घर वालों को होने पर परिजनों ने आपत्ति जताई. परिजनों ने युवती से मिलने-जुलने और बात करने से युवक को मना किया. प्यार में पागल युवक थाने पहुंचा और टीआई के सामने ही युवक लड़की को दिलाने जिद करता रहा और बार-बार खुदकुशी करने की धमकी देता रहा. पुलिस युवक को समझाती रही, लेकिन वह अपनी बात पर अड़ा हुआ था. सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि युवक को समझाया गया, लेकिन थाने में ही बार-बार सुसाइड करने की धमकी दे रहा था. युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है. वहीं उसके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है
You may also like
पाकिस्तान के 67,000 जायरीन नहीं कर पाएंगे हज यात्रा, क्या है वजह?
केले, ब्रोकोली के अधिक सेवन से मिल सकती है उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करने में मदद
अमृतसर: मजीठा में पेट्रोल पंप पर कर्मचारी की गोली मारकर हत्या, दो लोग घायल, वारदात सीसीटीवी में कैद
कोटा गर्ल्स कॉलेज में शर्मसार करने वाली हरकत! प्रिंसिपल पर छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप, रात को करता था गन्दी डिमांड
15th April 2025 Rashifal : इन जातकों का लव कनेक्शन होगा मजबूत, इनके लिए भी शुभ रहेगा दिन