Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने बड़ा एक्शन लिया है। आतंकी हमले में शामिल आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। त्राल में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी आसिफ के घर को ब्लास्ट से उड़ा दिया। इंडियन आर्मी ने जिस समय यह कार्रवाई की , उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
धमाके में सब धुंआ-धुंआत्राल में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी आसिफ के घर को ब्लास्ट से उड़ा दिया। बताया जा रहा है कि उसके घर पर पुलिस को विस्फोटकों का जखीरा मिला था, उसी में धमाका किया गया। वहीं एक और आतंकी आदिल के घर को बुलडोजर से गिरा दिया गया। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि यह दृश्य देखकर उनके मन को सुकून पहुंचा है।
पहलगाम हमले के बाद आर्मी का तगड़ा एक्शन, आतंकी आसिफ का घर ब्लास्ट से उड़ाया.#Pahalgam #PahalgamTerrorAttack #pahalgamattack #Pakistan #Asif #Blast #InKhabar pic.twitter.com/eZ9ojO2Q7V
— InKhabar (@Inkhabar) April 25, 2025
आसिफ और आदिल रही पुलिस#WATCH | Tral, J&K | Visuals of a destroyed house that is allegedly linked to a terrorist involved in the Pahalgam terror attack pic.twitter.com/luIH9rQIKR
— ANI (@ANI) April 25, 2025
दरअसल पहलगाम के बैसरन वैली आतंकी हमले में आसिफ शेख और आदिल की संलिप्पता भी सामने आई थी। दोनों आतंकी लश्कर ए तैयबा से जुड़े हुए हैं। हमले में शामिल आसिफ और आदिल समेत अन्य आतंकियों को मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। आतंकियों तक पहुंचने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अब तक 2000 लोगों से पूछताछ की है। इसके साथ ही कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।
You may also like
बीएलए का दावा : क्वेटा में आईईडी ब्लास्ट में पाकिस्तानी सेना के 10 जवान मारे गए
पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजना शुरू, कई राज्यों में पुलिस-प्रशासन अलर्ट
ड्रग्स और हथियार तस्करी के मामले में एनआईए की छापेमारी, कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद
राजगढ़ःविहिप ने आतंकवाद का पुतला दहन कर जताया आक्रोश, दिवगंतों को दी श्रद्वांजलि
मंदसौर पुलिस ने एक रात में 210 वारंटी पकड़े, 2 हजार का इनामी बदमाश भी गिरफ्तार