लखीमपुर। मोहम्मदी नगर के मुहल्ले में जुआ खेल रहे दो भाइयों में छोटा अपनी पत्नी को जुए में हार गया। मामले की जानकारी जब विवाहिता को हुई तो वह पति से लड़ झगड़कर मायके लौट आई और जानकारी परिवारीजन को दी।
करीब एक महीना पहले का मामला निपटाने के लिए शनिवार को दोनों पक्षों के बीच समझौते को लेकर बैठक भी होने की संभावना है। आरोप है कि महिला का पति अपने बड़े भाई के साथ ताश खेल रहा था, तभी घर में काम करने वाले मजदूर ने छोटे लड़के से कहा कि तुम्हारे पास क्या है जो तुम जुए में रखोगे।
छोटे भाई ने जुए में अपनी पत्नी को दांव पर दिया और बड़ा भाई उसे जीत गया। जानकारी जब विवाहिता को हुई तो पति ने कहा कि हम दोनों मजाक कर रहे थे। इसके बाद पति-पत्नी में विवाद हो गया और विवाहिता मायके चली गई। उसने एक सप्ताह बाद परिवारीजन को मामले की जानकारी दी।
उसके घरवालों ने उसको काफी मारा पीटा और कहा तुमने यह बात पहले क्यों नहीं बताई। विवाहिता ने कहा कि मुझे मेरे पति ने काफी मारा-पीटा और धमकी दी की कि अगर किसी को बताया तो तुम्हें व तुम्हारे परिवारवालों को जान से मार देंगे। दंपति आपस में पहले से ही रिश्तेदार भी हैं।
विवाहित 15 दिन से अपने मायके में रह रही है। दोनों पक्षों का मामला निपटाने के लिए पंचायत भी हो चुकी है, जिसमें आठ दिन का समय मांगा गया था, लेकिन मामला नहीं निपट सका।
You may also like
अनुराग कश्यप ने मुंबई छोड़ा, बोले- 'मैं शाहरुख़ ख़ान से भी ज़्यादा व्यस्त हूँ'
Gold Silver Price Today 18 April 2025: इस साल दिया 60% रिटर्न... सोना और चमकेगा या खाएगा गुलाटी? एक्सपर्ट की राय
रामपुर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में धोखाधड़ी: तीन बहनों की गिरफ्तारी
गुरुवार को करें इस मंत्र का जप, हर दुख दूर करेंगे श्री गणेश
दुनिया का ऐसा चमत्कारी दरबार जहां मनोकामना पूरी होने पर लोग चढ़ाते हैं कपड़े का घोड़ा, 3 मिनट के इस वीडियो में देखें बाबा का चमत्कार