इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में पुलिस ने 75 साल की महिला की बेरहमी से हत्या के मामले का खुलासा करते हुए उसके पोते समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने चांदी के 500 ग्राम वजनी कड़ों के लिए वृद्धा को जान से मार डाला और उसके दोनों पैर काट कर ये आभूषण निकाल लिए.
इंदौर के छोटी खुड़ैल गांव गांव का है मामला इंदौर से करीब 35 किलोमीटर दूर छोटी खुड़ैल गांव में 24 साल के राजेश बागरी ने एक रिश्तेदार के बेटे की शादी में आर्थिक मदद के लिए अपनी दादी जमुना से चांदी के कड़े मांगे. उन्होंने बताया कि ये कड़े वृद्धा ने अपने दोनों पैरों में पहन रखे थे.
दोस्त के साथ मिलकर पोते ने की दादी की हत्या जब जमुना ने ये कड़े देने से साफ इनकार कर दिया, तो उनके पोते ने अपने 19 साल के दोस्त विजय ढोली के साथ मिलकर उनकी हत्या की साजिश रची. साजिश के तहत वृद्धा के खाने में जहरीला पदार्थ मिलाया गया.
गला घोंटकर की हत्या फिर कुल्हाड़ी से काटे पैर भोजन के बाद जमुना के बेसुध होते ही आरोपियों ने गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी और कुल्हाड़ी से उनके दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े निकाल लिए. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने वृद्धा के पैर कटे शव को उसके घर के पास एक गोबर गैस संयंत्र में छिपा दिया था.
दोनों आरोपी हुए गिरफ्तार वृद्धा के पोते बागरी ने उसके चांदी के दोनों कड़े एक परिचित ड्राइवर के पास गिरवी रखकर बदले में उससे 6,000 रुपये ले लिए थे. उन्होंने बताया कि बागरी और उसके दोस्त ढोली को गिरफ्तार किया गया है.
You may also like
आराध्या, अभिषेक बच्चन को नहीं मानती अपना पिता! मां ऐश्वर्या राय की वजह से बनाई दूरी! ⁃⁃
हड्डियों से कट-कट की आवाज आने पर न करें इसे अनदेखा, इस गंभीर बीमारी का होता है ये संकेत ⁃⁃
जब सूर्यास्त हो ठीक उसी समय चुपचाप इस जगह रख दे 1 रूपये का सिक्का धन की बारिश होगी घर ⁃⁃
फरीदाबाद का सब्जी विक्रेता बना करोड़पति, धोखाधड़ी से जुटाए 21 करोड़ रुपये
कानपुर में महिला ने पति पर गंभीर आरोप लगाए, छिपे कैमरे से वीडियो बनाने का मामला