अगली ख़बर
Newszop

VinFast ने भारत में उठाया बड़ा कदम, गाड़ियों की सर्विस के लिए इस कंपनी से करार

Send Push

VinFast ने इंडिया में अपने आफ्टर सेल्स नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए Castrol India से हाथ मिलाया है, जो एक प्रीमियम लुब्रिकेंट निर्माता है. इसका पार्टनरशिप का मकसद पूरे देश में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) ग्राहकों को भरोसेमंद और आसानी से उपलब्ध आफ्टर-सेल्स सपोर्ट देना है.

कंपनी ने कहा कि यह कदम भारत में EV मालिकों के लिए एक भरोसेमंद सर्विस इकोसिस्टम बनाने की VinFast के विजन को मजबूत बनाता है. इस साझेदारी के तहत कैस्ट्रॉल इंडिया अपने 300 से ज्यादा शहरों में फैले 750 से अधिक आउटलेट्स वाले नेटवर्क में से चुनिंदा कैस्ट्रॉल ऑटो सर्विस (CAS) वर्कशॉप्स VinFast ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराएगा. इन सर्विस सेंटर्स में VinFast-ब्रांडेड बे, प्रमाणित EV टेक्नीशियन और असली VinFast पार्ट्स होंगे.

कैस्ट्रॉल वर्कशॉप में मिलेगी सर्विस

VinFast सर्विस मैनुअल, डायग्नॉस्टिक टूल्स, ट्रेनिंग और वारंटी कवरेज प्रोसेस उपलब्ध कराएगा, जबकि Castrol यह सुनिश्चित करेगा कि वर्कशॉप्स जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर और क्षमता मानकों को पूरा करें. इस सहयोग से VinFast ग्राहकों को Castrol की विशेषज्ञता, एडवांस्ड सर्विस प्रोटोकॉल और डिजिटल रूप से जुड़े वर्कशॉप इकोसिस्टम का फायदा मिलेगा. इन क्षमताओं से हर सर्विस पॉइंट पर लगातार क्वालिटी, पारदर्शिता और सुविधा सुनिश्चित होने की उम्मीद है.

विनफास्ट ने यहां लगाया प्लांट

VinFast ने हाल ही में तमिलनाडु के तूतीकोरिन में अपना पहला विदेशी असेंबली प्लांट लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती क्षमता सालाना 50,000 गाड़ियों की है, जिसे 1,50,000 यूनिट तक बढ़ाया जा सकता है. इस प्लांट से हजारों सीधे रोजगार मिलने की उम्मीद है. इसके साथ ही VinFast ने कई प्रमुख डीलर समूहों के साथ साझेदारी करके 2025 के अंत तक 27 शहरों में 35 डीलरशिप शुरू करने का लक्ष्य रखा है.

ये गाड़ियां की थी लॉन्च

भारत में अपने प्रीमियम SUVs VF 6 और VF 7 लॉन्च करने के साथ, VinFast एक मजबूत सर्विस नेटवर्क भी खड़ा कर रहा है, ताकि ग्राहकों को वही भरोसा, सुविधा और देखभाल मिले जो इसकी गाड़ियों की खासियत है. VinFast और Castrol मिलकर एडवांस डायग्नॉस्टिक्स, असली पार्ट्स और डिजिटल-फर्स्ट सपोर्ट सॉल्यूशंस के जरिए सर्विस स्टैंडर्ड्स को ऊंचा उठाना चाहते हैं.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें