Wife-Lover Affair: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है. यह घटना मुरादनगर थाना क्षेत्र की है. जिसने स्थानीय लोगों के बीच दहशत फैला दी है. पीड़ित पति की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पति के साथ बर्बर धमकी और मारपीटअब्दुल कादिर जो इस मामले का पीड़ित है. उसने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी समर जहां और उसके कथित प्रेमी फरमान को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. कादिर के मुताबिक जब उसने इस बात का विरोध किया तो दोनों ने उसे डराने-धमकाने का घिनौना रास्ता चुना. कादिर का कहना है ‘उन्होंने मुझे टुकड़े-टुकड़े कर तालाब में मछलियों को खिलाने की धमकी दी.’ इतना ही नहीं, विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की गई. इस डरावने माहौल में कादिर अपनी जान बचाने के लिए घर छोड़कर भाग निकला और सीधे पुलिस की शरण में पहुंचा.
डर के साये में जी रहा पीड़ितइस घटना ने कादिर के मन में गहरा खौफ पैदा कर दिया है. वह बताते हैं कि धमकी के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई है. ‘मैं हर पल डर के साये में जी रहा हूं. मुझे लगता है कि मेरी जान को अब भी खतरा है.’ कादिर ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा. इस मामले ने न केवल कादिर के परिवार को हिलाकर रख दिया बल्कि आसपास के लोगों में भी आक्रोश और डर का माहौल है.
पुलिस ने शुरू की जांचकादिर की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है. डीसीपी ग्रामीण ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. ‘शिकायत के आधार पर हमने जांच के आदेश दे दिए हैं. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.’ डीसीपी ने आश्वासन दिया. पुलिस अब समर जहां और फरमान से पूछताछ की तैयारी में है ताकि इस साजिश की गहराई तक पहुंचा जा सके.
यह भी पढे़ं-
You may also like
हर रात तेंदुआ आता था गाय से मिलने। मालिक ने लगवाया CCTV कैमरा फिर जो आया सामने किसी को नहीं हुआ यकीन ㆁ
राणा सांगा विवाद पर राकेश टिकैत बोले- 'इस तरह के विवाद गलत, ये समाज को तोड़ने का करते हैं काम '
वक्फ के नाम पर लोगों को गुमराह किया, घरों से खींचकर की जा रही हत्या, मुर्शिदाबाद हिंसा पर बोले सीएम योगी
ट्रेन के टॉयलेट से आ रही थी अजीबो-गरीब आवाज़ें, टीटी ने खोला दरवाजा तो नजारा देख पैरों तले खिसक गई जमीन ㆁ
UCC लागू होने पर मौलानाओं की चिंताएं: मुस्लिम विवाह पर प्रभाव