बादल जिस सना से प्रेम करता है वह पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के मंडी बहाउद्दीन में रहती है। 21 साल की सना के लिए बादल वैध दस्तावेज के ही पाकिस्तान पहुंच गया था।
लखनऊ। पाकिस्तान की जेल में बंद अलीगढ़ के बादल को शुक्रवार को कराची कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान वकील ने दो मिनट के लिए उसे उसके माता-पिता से बात कराई। बातचीत में युवक ने कहा कि मैं सना रानी के इश्क़ में पाकिस्तान आया हूं। उसके लिए मैंने इस्लाम अपना लिया है। मैं ठीक हूं मां। नहीं पता कभी अपने मुल्क लौट पाऊंगा या भी नहीं। सबकी बहुत याद आती है लेकिन तुम सब रोना मत वरना मुझे बहुत दुःख होगा।
जेल में बंद है बादलबादल वीडियो कालिंग पर भावुक हो जाता है। उसके पिता ने कहा कि उसे इस बात से दिक्कत नहीं है कि बादल ने इस्लाम कबूल कर लिया। बस मेरा बेटा वापस घर आ जाएँ। बादल अलीगढ़ के बरला थाना क्षेत्र के खिटकारी गांव का निवासी है। दिल्ली में रहकर वह सिलाई करता था। तभी फेसबुक पर उसकी मुलाकात पाकिस्तान की सना से हो गई। बातचीत धीरे-धीरे प्यार में बदल गया। परिवार को बिना बताये बादल पाकिस्तान चला गया। जहां 27 दिसंबर को उसे पाकिस्तान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
प्यार मिल गया नहीं आऊंगाबादल जिस सना से प्रेम करता है वह पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के मंडी बहाउद्दीन में रहती है। 21 साल की सना के लिए बादल वैध दस्तावेज के ही पाकिस्तान पहुंच गया था। इस वक़्त पाकिस्तान की जेल में बंद है। इससे पहले सना से मिलने के बाद उसने धर्म बदल लिया। अपनी मां को बोला कि मुझे मेरा प्यार मिल गया है तो अब नहीं आऊंगा। मेरा रास्ता मत देखना। बादल को वीडियो कॉल पर देखकर मां रो पड़ी। पिता कृपाल सिंह ने सरकार से गुहार लगाई है कि किसी तरह उनके बेटे को लाया जाए।
You may also like
प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए वरदान है कमल ककड़ी, इस विधि से खाने पर होता है लाभ ⁃⁃
तमिलनाडु: पीएम मोदी ने 'पंबन रेल ब्रिज' का किया उद्घाटन
होल्डिंग कंपनी के साथ विलय पर डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज को मिला 2,395 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स नोटिस
कान के बाल खोलते हैं जीवन का राज, ऐसे बाल हो तो धनवान बनता है व्यक्ति, जानें कुछ ख़ास राज ⁃⁃
रात को बिस्तर में जान से पहले इस चीज में मिलाकर खा लें काली मिर्च, आप कल्पना नहीं कर सकते फिर जो होगा ⁃⁃