Himachali Khabar
हरियाणा में सिरसा जिला के गांव कुरंगावाली में किसानों के खेतों में बिजली की तारों से निकली चिंगारी के कारण आग लगने से 3 एकड़ में नष्ट हुई फसल के मुआवजे को लेकर हरियाणा किसान मंच ने अधिकारियों के मार्फत CM व बिजली मंत्री अनिल विज को ज्ञापन भेजकर मुआवजे की मांग की है।
हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष बाबा गुरदीप सिंह झिड़ी ने बताया कि 13 अप्रैल की सुबह गांव कुरंगावाली के किसान कुलविंद्र सिंह, गुरजीत सिंह के खेतों में बिजली की तारों की स्पार्किंग से आग लग गई, जिसके कारण करीब 3 एकड़ में खड़ी गेहूं की तैयार फसल आग की भेंट चढ़ गई। उन्होंने बताया कि बिजली निगम अधिकारियों की लापरवाही के कारण हर बार हादसे होते हंै, लेकिन अधिकारी हादसों से सबक नहीं लेते और फसली सीजन से पूर्व तारों की मर मत नहीं करते, जिसका नुकसान किसानों को उठाना पड़ता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक मुआवजा नहीं मिलता है, किसान निगम अधिकारियों को तारें ठीक नहीं करने देंगे।
किसान नेता गुरदीप सिंह ने कहा कि अकेले कुरंगावाली में ही नहीं, बहुत से गांवों में यही हालात हंै, लेकिन अधिकारी हंै कि मानते ही नहीं। इस मौके पर वकील सिंह, गुरवंत सिंह, जयपाल सिंह, मग्घर सिंह, गुरजीत सिंह, सुखदीप सिंह, नायब सिंह, इकबाल सिंह सहित अन्य किसान संगठन पदाधिकारी व किसान उपस्थित थे।
You may also like
Moto Book 60 with Intel Core 7 240H Processor Launched in India: Price, Specs, and Availability
अगर RCB को पहुंचना है टॉप-2 में तो अगले तीन मैच में उन्हें करना होगा ऐसा प्रदर्शन
जस्टिस यशवंत वर्मा नकदी मामले में अब तक दर्ज नहीं हुई प्राथमिकी, उपराष्ट्रपति ने उठाए सवाल
हेरिटेज जोन में पर्यटकों को लखनऊ के प्रसिद्ध व्यंजनों का स्वाद मिलेगा : मण्डलायुक्त
डॉ. प्रमोद कुमार बने पीयू कार्य परिषद के सदस्य