Rajasthan News : राजस्थान सरकार ने इस बार के बजट में राज्य की सड़कों को सुधारने और ट्रैफिक जाम को कम करने पर भी विशेष जोर दिया है। इसे वित्त मंत्री दीया कुमारी (उपमुख्यमंत्री) ने बजट भाषण में घोषित किया। दीया कुमारी ने बजट भाषण में कहा कि राजस्थान सरकार 60000 करोड़ रुपये की लागत से 2750 किलोमीटर लंबे नौ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाएगी। इसके अलावा 15 शहरों में यातायात की भीड़ को कम करने के लिए रिंग रोड बनाने का प्रस्ताव रखा गया है।
इन शहरों में बनेंगे रिंग रोड
प्रदेश के प्रमुख शहरों में ट्रैफिक के बढ़ते दबाव से राहत दिलाने के लिए बालोतरा जैसलमेर जालौर सीकर डूंगरपुर झालावाड़ बांसवाडा डीग सहित 15 शहरों में रिंग रोड बनाए जाएंगे. इसके अलावा सड़कों की सुरक्षा और सुगम आवागमन सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने डीपीआर बनाने के लिए 50 करोड़ रुपये देने का निर्णय लिया है।
6000 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी गैर पेचेबल सड़कें
इसके अलावा वित्त मंत्री दीया कुमारी ने 6000 करोड़ रुपये की लागत से 21000 किमी गैर पेचेबल सड़कों का निर्माण करने का ऐलान किया। इसके परिणामस्वरूप पहले चरण में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10-10 करोड़ रुपये और मरुस्थली क्षेत्र में 15-15 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का निर्माण किया जाएगा।
उनका कहना था कि राजस्थान सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से राम जल सेतु लिंक परियोजना की शुरुआत की है और 9600 किमी से अधिक नवीन सड़कों और 13000 किमी से अधिक सड़कों का उन्नयन किया है। न केवल इन सड़कों के निर्माण से यातायात सुदृढ़ होगा बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा और राज्य के दूरदराज क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी. साथ ही राम जल सेतु लिंक परियोजना राजस्थान के किसानों के साथ-साथ पूरे राज्य में जल आपूर्ति के नेटवर्क को भी मजबूत करेगी।
You may also like
जमशेदपुर एफसी की डिफेंस को भेदकर फाइनल में पहुंचा मोहन बागान
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज़ के लिए ज़िम्बाब्वे टीम में सीन विलियम्स और क्रेग एर्विन की वापसी
Google TV Now Mandates 'Free TV' Shortcut on All New Remotes Starting April 2025
लालच की आड़ में अपने ही घर में डाका, नाबालिग ने गायब किए एक करोड़; पिता को लगा तगड़ा झटका ⁃⁃
भोलेनाथ के 5 रहस्यमयी और चमत्कारी मंदिर. जिनकी सच्चाई जानकार वैज्ञानिकों के भी उड़ चुके हैं होश ⁃⁃