घर के मंदिर से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें वास्तु शास्त्र में बताई गई हैं जिनका पालन आवश्यक माना गया है। इन्हीं में से एक है घर के मंदिर में क्या रखना सही है और क्या रखना गलत है। यानी कि वास्तु शास्त्र में इस बात का उल्लेख मिलता है कि घर के मंदिर में कौन सी चीजें रखनी चाहिये और कौन सी चीजें रखने से बचना चाहिए। चलिए आपको भी बताते हैं कि क्या घर के मंदिर में पितरो की फोटो रखना सही है या नहीं।
पूर्वजों की तस्वीर घर में लगाने से उनका आशीर्वाद मिलता है। साथ ही, घर में सुख-शांति बनी रहती है। लेकिन, कई बार तस्वीर लगाने में लोग गलती कर बैठते हैं, जिससे घर में तमाम तरह की नकारात्मकता आने लगती है और वजह हमें पता नहीं चल पाती। वास्तु शास्त्र में पूर्वजों की तस्वीर लगाने के लिए कुछ खास नियम बताए गए हैं। अगर इन नियमों का पालन करते हैं तो पूर्वज हमसे खुश होंगे। साथ ही परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। इसके अलावा भूलकर भी तस्वीर की अनदेखी न करें।
क्या घर के मंदिर में पितरों की तस्वीर रख सकते हैं :वास्तु शास्त्र के अनुसार, हमें ध्यान रखना चाहिए कि पूर्वजों की तस्वीर कभी किसी जीवित व्यक्ति की तस्वीर के साथ न लगाएं। पूर्वजों की तस्वीर कभी बेडरूम, घर के मंदिर या किचन में न लगाएं। इन्हें यहां लगाने से घर में अशांति का माहौल बन सकता है। ऐसा करने से हमारे पितृ नाराज होते हैं। शास्त्र के अनुसार, जहां पूर्वजों की तस्वीर लगी है, वहां रोजाना शाम को सरसों के तेल का दीपक जरूर जलाना चाहिए। इसके अलावा अमावस्या के दिन तेल का दीपक जलाना चाहिए. इससे पूर्वजों का आशीर्वाद हमें मिलता है।
घर की इस दिशा में लगाएं पूर्वजों की तस्वीर :वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूर्वजों की तस्वीर सही दिशा में लगानी चाहिए। इसके लिए हमेशा दक्षिण दिशा का चुनाव करना होगा, क्योंकि यह दिशा यम देवता और पूर्वजों की मानी जाती है। बता दें कि नियमों के अनुसार पूर्वजों की तस्वीर घर के मंदिर में लगाने की मनाही है। कहते हैं घर के मंदिर में पूर्वजों की तस्वीर लगाना अशुभ है। ऐसा करने से घर में मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ता है।
You may also like
भारत की इस जगह पर लगता है भूतों का मेला, रात में पिशाचों का होता है ऐसा नंगा नाच, देखकर लोगों की कांप जाती है रूह' ⤙
इस मूलांक के लोग होते है दुनिया में सबसे अलग, शनिदेव के साथ है इस अंक का खास संबंध, मोदीजी का भी है यही अंक' ⤙
कई साल पुराना हनुमान जी का चमत्कारी मंदिर, यहाँ पूरी होती है हर मनेाकामना
Next OnePlus Ace 5 Will Feature MediaTek's Dimensity 9400e Chipset
मुस्कान बेबी का जलवा! डांस ऐसा कि सपना चौधरी भी फीकी पड़ें, स्टेज शो के लिए लगी लाइनें!