Aadhar Card Misused: आधार कार्ड के गलत उपयोग की जांच करना महत्वपूर्ण है। अगर आपका आधार कार्ड कहीं भी गलत तरीके से इस्तेमाल हो रहा है तो आपके लिए परेशानी की बात हो सकती है। इसकी पूरी जानकारी आपको जरूर होनी चाहिए। इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट या UIDAI कॉल सेंटर के जरिए पता लगा सकते हैं। इससे आप अपनी सुरक्षा को बढ़ा सकते हैं और आपके आधार कार्ड के गलत उपयोग का पता लगा सकते हैं।
आजकल आधार कार्ड भारतीयों की पहचान का मुख्य डॉक्यूमेंट बन चुका है। अगर कभी कोई आपके आधार कार्ड का गलत उपयोग करता है तो आप क्या करोगे? आप कैसे चेक करोगे कि आपका आधार कार्ड कब और किस काम के लिए इस्तेमाल हुआ है? इस सवाल का जवाब नही मिल रहा है तो बिलकुल भी चिंता न करें ।
कहां यूज हो रहा आपका आधार कार्ड? (Aadhar Card Misused)इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे सिर्फ 2 मिनट के अंदर चेक कर सकते हैं कि आपके आधार कार्ड का गलत उपयोग तो नहीं हो रहा है। UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऐसा कर पाना संभव है। हमने निम्नलिखित स्टेप्स द्वारा आपको यह अच्छे से समझाया है।
आप अपने स्मार्टफोन का उपयोग करके मात्र 2 मिनट में ऑनलाइन चेक कर सकते हैं कि आपके आधार कार्ड कब और किस काम के लिए इस्तेमाल हुआ था। पहले अपने स्मार्टफोन में UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट (https://resident.uidai.gov.in/) को ओपन करें।
1. अब “Aadhaar Services” के नीचे “Aadhaar Authentication History” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
2. यहां, आपको अपना आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड नंबर भरकर “Send OTP” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
3. फिर, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर जो OTP आया है, उसे भरें और सबमिट करें। अब, आथेंटिकेशन टाइप, डेट रेंज और OTP एंटर करें।
4. जब OTP वेरिफाई हो जाए, तो आप आसानी से Aadhar Card History List को चेक कर सकते हैं।
अगर हो रहा आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल तो क्या करें?अगर आपको इस प्रक्रिया के माध्यम से पता चलता है कि आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल किया गया है, तो तुरंत 1947 टोल-फ्री नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवाएं। आप वैकल्पिक रूप से help@uidai.gov.in ईमेल पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
You may also like
पीएम मोदी सहित इन नेताओं ने 'हिमाचल प्रदेश दिवस' की दी शुभकामनाएं
आईपीएल 2025 : बेस्ट फिटनेस में न होने के बावजूद धोनी ने हिम्मत नहीं हारी- बांगर
उत्तर प्रदेश : मोदीनगर में 11 साल की बच्ची के साथ ठेले वाले की छेड़छाड़, हिरासत में आरोपी
Skip Swift, Choose Maruti Wagon R: A Feature-Packed Hatchback at a Budget-Friendly Price
iQOO Z10 Full Review: Power-Packed Battery Meets Stylish Design — But Is It Worth It?