Rajasthan Roadways Bus : राजस्थान के इस जिले में एक नया अत्याधुनिक बस स्टैंड बनाने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है। यह बस स्टैंड हनुमान सर्किल के पास लगभग 8 हेक्टेयर भूमि पर बनाया जाएगा जिससे देश के विभिन्न हिस्सों के लिए 500 रूटों पर बसें संचालित की जाएंगी । राजस्थान के इस जिले में एक नए अत्यधिक बस स्टैंड को लेकर जमीन का मंथन जारी है। जब परिवहन निगम जयपुर के अधिकारी इस पर मुहर लगा देंगे तो जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
यूआईटी ने मई में हनुमान सर्किल के पास नए अत्याधुनिक बस स्टैंड के लिए जमीन अधिग्रहण की तैयारी शुरू कर दी है। इस जमीन का कुछ हिस्सा देवस्थान विभाग भी है इसलिए मंजूरी की फाइल वहां भी भेजी गई है। परिवहन निगम के अधिकारियों से इस सिलसिले में बातचीत का दौर जारी हैं। जयपुर के अधिकारियों से भी चर्चा की जाएगी। बताया जा रहा है कि नए बस स्टेशन से देश भर के 500 रूटों पर बसें चलाई जाएंगी।
सड़क के दोनों ओर लगभग आठ हेक्टेयर जमीन
रेलवे स्टेशन के पास हनुमान सर्किल पर एक कोने में सड़क के दोनों ओर लगभग आठ हेक्टेयर जमीन है। इसमें 4.95 हेक्टेयर क्षेत्र में एक मंदिर माफी की गई है। देवस्थान विभाग इस पर अधिकारी है। यूआईटी विभाग इस जमीन को अपने नाम करने के लिए 7.30 करोड़ रुपए देगा। इसके लिए फ़ाइल को बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा लगभग तीन हेक्टेयर जमीन किसानों के पास है। UITM किसानों को मुआवजा देगा। किसानों का भी उत्सव है। कुछ किसान इसके लिए राजी हैं ऐसा बताया जाता है। यूआईटी भी उनको राहत देगी। यूआईटी के एक इंजीनियर ने कहा कि इस परियोजना को जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा।
बजट सरकार ने स्वीकार किया
प्रदेश सरकार ने हनुमान सर्किल पर बस स्टैंड बनाने के लिए 60 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। अगले बजट से पहले यह काम शुरू करना होगा। जमीन का मंथन जारी है। जब परिवहन निगम जयपुर के अधिकारी इस पर मुहर लगा देंगे अधिग्रहण की तैयारी शुरू हो जाएगा। हनुमान सर्किल पर मुख्य बस स्टैंड के लिए आवश्यक जमीन की कीमत जितनी होगी
आज की स्थिति
मास्टर प्लान के अनुसार अलवर बस स्टैंड से 371 रूट पर बसें चलती हैं जिसमें अलवर-जयपुर मार्ग पर 99 अलवर-दिल्ली मार्ग पर 20 अलवर-राजगढ़ 45 अलवर-किशनगढ़ मार्ग 82 अलवर-बहरोड़ मार्ग 98 और अलवर-भरतपुर-आगरा मार्ग 27 बसें चलाई जा रही हैं। मास्टर प्लान में सूचना अंकित होने के बाद बसें कुछ अलग-अलग रूटों पर भी चलती हैं। नए बस स्टैंड का निर्माण होने पर अधिक जगह होगी। बसें खड़ी हो सकती हैं। अन्य शहरों में भी बस सेवाएं शुरू होंगी।
You may also like
Udaipur Police Brutality: Youth in Coma After Alleged Custodial Beating, Family Cries for Justice
नहाती हुई महिलाओं के वीडियो रिकॉर्ड करता था शख्स, पत्नी ने इस तरह किया पर्दाफाश ⑅
नक्सल मुक्त हुए ग्राम बड़ेशेट्टी पंचायत को एक करोड़ की राशि स्वीकृतः सुकमा एसपी
जल गंगा संवर्धन अभियान को नागरिकों-जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बनाएं सफल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
एस.एम.एस. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक व अध्यक्ष का निधन