Husband Lodge Room: बेंगलुरु की एक आईटी कंपनी में करने वाली महिला को उनके पति घुमाने के बहाने कुन्नूर ले गया. दोनों ने लॉज में एक कमरा लिया और फिर ऐसा कांड हुआ जिसपर यकीन करना मुश्किल.
चेन्नई. भारतीय परंपरा में पति-पत्नी के रिश्ते को काफी पवित्र माना जाता है, लेकिन जब इन दोनों के बीच ही अविश्वास की भावना पनप जाए तो फिर परिवार का टूटना तय हो जाता है. कई बार तो कलह इस कदर बढ़ जाता है कि जिंदगी नरक से भी खराब लगने लग जाती है. कुछ मामलों में पति या पत्नी की तरफ से ऐसा कदम उठा लिया जाता है, जिसके बारे में यकीन करना मुश्किल होता है. चेन्नई में ऐस ही एक मामला सामने आया है. पति के कहने पर पत्नी उसके साथ घूमने गई. लॉज में कमरा बुक कराया गया, जहां एक विचित्र घटना को अंजाम दिया गया. अब इस मामले में पुलिस को दखल देना पड़ा है.
जानकारी के अनुसार, एक 28 साल की IT प्रोफेशनल महिला ने मंगलवार रात चेन्नई के वानागारम स्थित अपने घर में पति को कमरे में बंद कर पुलिस को इसकी सूचना दी. महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका पति उसे धमकी दे रहा था कि वह उसकी नग्न तस्वीरें (जो उसने चोरी-छिपे ली थीं) सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा. महिला और आरोपी पति की शादी 2023 में हुई थी. शादी के कुछ ही महीनों बाद पति ने शराब के नशे में महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी थी. इसके चलते जुलाई 2024 में महिला अपने मायके बेंगलुरु लौट गई.
लॉज में कमरा, फिर बड़ा कांडबाद में जब आरोपी को पता चला कि उसकी पत्नी तलाक देने की अर्जी देने की तैयारी कर रही है, तो उसने उसे माफी मांगते हुए मिलने की गुजारिश की. दो महीने पहले वह बेंगलुरु गया और महिला से माफी मांगते हुए दोबारा शराब न पीने का वादा भी किया. उसने महिला को बाइक से कुन्नूर घुमाने भी ले गया. वहां दोनों एक लॉज में ठहरे. वहां उसने चुपके से महिला की अश्लील तस्वीरें खींच ली थीं.
मारपीट के बाद धमकीघर लौटने के बाद पति ने फिर से महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी और जब महिला ने पुलिस में शिकायत की धमकी दी, तो उसने उसकी तस्वीरें इंटरनेट पर डालने और परिजनों व मित्रों को भेजने की धमकी दी. इसके बाद महिला ने सूझबूझ दिखाते हुए आरोपी को घर के एक कमरे में बंद कर दिया और खुद घर से निकल कर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. वानागारम थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
You may also like

Kerala State Film Awards 2025: 'मंजुम्मेल बॉयज' को सबसे ज्यादा 9 अवॉर्ड्स, ममूटी को बेस्ट एक्टर, देखें विनर्स लिस्ट

Bihar Election: 'लालटेन' से रोशन होगी चेरिया बरियारपुर सीट या लगेगा 'तीर' का निशाना? जानिए चुनावी समीकरण

Tejashwi Yadav: 'महागठबंधन सरकार बनने पर 14 जनवरी को हर महिला के खाते में भेजेंगे 30000 रुपए', 18 नवंबर को शपथग्रहण का दावा करते हुए तेजस्वी यादव बोले; बिहार में 6 नवंबर को है पहले दौर की वोटिंग

Gen Z के इस फेवरेट एक्टर ने खरीदी नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, महज 75 लाख में धांसू फीचर्स और रेंज

प्रकाश राज ने ममूटी को नेशनल अवॉर्ड नहीं दिए जाने पर सरकार को कोसा, बोले- ये तो फाइल्स और पाइल्स को मिल रहे





