महिला मेरठ स्थित एक शोरूम पर ड्यूटी करने जा रही थी। गांव के रास्ते पर पीछे से आए निर्वस्त्र दो युवकों ने मुंह पर हाथ रखकर महिला को खेत में खींचने की कोशिश की। महिला की चीख सुनकर पास से गुजर रही एक निजी स्कूल की बस के चालक अनिल, परिचालक शिवम ने बस रोक दी। वे मदद को दौड़ पड़े।
मेरठ के दौराला में भराला-सिवाया मार्ग पर शनिवार सुबह सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घर से मेरठ ड्यूटी करने पैदल जा रही महिला को जंगल में दो निर्वस्त्र युवकों ने घेर लिया और उसे पकड़कर खेत में खींचने का प्रयास किया। महिला ने चीखते हुए विरोध किया तो यहां से गुजर रही निजी स्कूल की बस के चालक-परिचालक ने बस रोक दी और मदद को दौड़े। लोगों को आता देख आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों संग मिलकर खेतों की पैदल कांबिंग की और ड्रोन उड़ाकर आरोपियों की तलाश की। फिलहाल आरोपी हाथ नहीं आए हैं और पुलिस की तीन टीमें इनकी तलाश में जुटी हैं।
शनिवार सुबह करीब नौ बजे भराला गांव निवासी महिला मेरठ स्थित एक शोरूम पर ड्यूटी करने जा रही थी। गांव के रास्ते पर पीछे से आए निर्वस्त्र दो युवकों ने मुंह पर हाथ रखकर महिला को खेत में खींचने का प्रयास किया। महिला की चीख सुनकर पास से गुजर रही एक निजी स्कूल की बस के चालक अनिल, परिचालक शिवम ने बस रोक दी और मदद को दौड़ पड़े। इस बीच आरोपी फरार हो गए। चालक-परिचालक ने महिला को संभाला और इस दौरान राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों के साथ खेतों में कांबिंग की लेकिन आरोपी हाथ नहीं आए। पुलिस ने ड्रोन कैमरे मंगवा लिए और इसे उड़ाकर आरोपियों की तलाश की। आरोपियों के नहीं मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पांच दिन पहले भी दो महिलाओं से की थी खींचतानग्रामीणों ने बताया कि यहां एक सप्ताह से लगातार वारदात हो रही हैं। लंबे बालों वाले दो निर्वस्त्र युवक लगातार आने जाने वाली महिलाओं को खींचने का प्रयास कर रहे हैं। 25 अगस्त को भी खेत में काम करने पैदल जा रही सिवाया और भराला गांव की दो महिलाओं के साथ अलग-अलग समय पर इसी स्थान पर निर्वस्त्र युवकों ने खींचतान की थी। महिला का शोर सुनकर आसपास के किसान दौड़े तो आरोपी खेत में फरार हो गए।
क्या बोली पुलिसमेरठ के दौराला के सीओ प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि संदिग्ध युवकों की तलाश में खेतों में कांबिग की गई और ड्रोन उडाकर आरोपियों की तलाश की गई। पुलिस की चार टीमें आरोपियों की तलाश में लगाई हैं। पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
You may also like
पटना: भाजपा ने निकाला कैंडल मार्च, पीएम मोदी को अपशब्द पर माफी की मांग
पंजाब के साथ सौतेला व्यवहार कर रही सरकार: अमन अरोड़ा
पद्मश्री स्व. डॉ. सुरेन्द्र दुबे की स्मृति में तीन सितंबर को होगा विशेष काव्य संध्या का आयोजन
मप्रः भिंड में पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार
उज्जैनः टायर फटने से 20 फीट गहरी खाई में गिरी कार, ग्रामीमों ने 3 युवकों को बचाया