पीलीभीत जिले के बीसलपुर के एक युवक की प्रेम प्रसंग की वजह से गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसके गुप्तांगों को क्षत-विक्षत कर दिया। युवक का शव बुधवार को बरेली जिले के इज्जतनगर थाना क्षेत्र से बरामद हुआ। पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है।
यूपी के बरेली से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पीलीभीत के युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। साथ ही उसका प्राइवेट पार्ट काटकर झाड़ियों में फेंक दिया गया। बुधवार को जब इस मामले की भनक पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस के मुताबिक युवक की हत्या प्रेम प्रसंग की वजह से की गई है। वहीं, तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है।
पीलीभीत जिले के बीसलपुर के मीरपुर गांव का रहने वाला मुजम्मिल संविदा बिजलीकर्मी था। वह बीते सोमवार की शाम 7 बजे चुर्रा तक जाने की बात कहकर घर से निकला था और तभी से लापता था। परिजनों ने थाने में भी इसकी सूचना दी थी। बुधवार को मुजम्मिल का शव बरेली के इज्जतनगर के बरकापुर गांव में झाड़ियों में मिला। सूचना पर पुलिस, फॉरेंसिक टीम के साथ मौक पर पहुंची। युवक के शरीर पर धारदार हथियार से पांच वार किए गए थे और प्राइवेट पार्ट भी काटा गया था।
शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि मुजम्मिल की हत्या कहीं और की गई और शव बीरकापुर में फेंका गया है। बीसलपुर पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई। मुजम्मिल की हत्या के बाद आरोपियों ने लाश दूसरे जिले में ठिकाने लगाने की योजना बनाई थी। रात में कार से शव लेकर इज्जतनगर पहुंचे और बरकापुर गांव में झाड़ियों में फेंक दिया। उसके बाद कार शव से काफी दूर छिपाने की योजना थी जिससे किसी को शक न हो। लेकिन भुता में प्रीति कालेज रोड के पास कार पकड़ी गई और हत्यारोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद कर लिया।
मृतक के भाई मुदस्सिर ने बताया कि सोमवार की शाम मुजम्मिल कुछ देर में आने की बात कहकर निकला था। वह अपनी कार से गया था जो चार-पांच दिन पहले ही उसने खरीदी थी। मंगलवार की दोपहर भुता में प्रीति कॉलेज रोड पर मुजम्मिल कार दिखी तो उसे रुकने का इशारा किया। कार सवार तीन युवकों ने स्पीड और तेज कर दी तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी। भुता पुलिस की मदद से कार पकड़ी गई। मुदस्सिर ने बताया कि भाई की कार युवकों के पास होने से साफ है जो कुछ भी हुआ है उसमें वहीं, तीनों युवक उसमें शामिल हैं।
मुदस्सिर ने बताया कि पकड़े गए तीनों युवकों से मुजम्मिल का रुपये के लेन-देन का विवाद था। तीनों 1.70 लाख रुपये मांग रहे थे। मृतक ने 1 लाख रुपये दे दिया था और 70 हजार रुपये देने थे। आशंका है कि इसलिए ही उसकी हत्या की गई है। वहीं, बीसलपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रतीक ने बताया पीलीभीत के रिछौला गांव के दो संदिग्ध अरहान और उसके दोस्त गुड्डू को हिरासत में लिया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या, संदिग्धों के परिवार की एक महिला के साथ मुजम्मिल के प्रेम प्रसंग के कारण शुरू हुई रंजिश का नतीजा है।
You may also like
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद बिहार पुलिस अलर्ट,पर्यटन स्थलों की सुरक्षा की गयी कड़ी
(अपडेट) उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकवादी मारे गए
पहलगाम अटैक के बाद उत्तराखंड हाई अलर्ट पर, बम स्क्वॉड और डॉग यूनिट हर जगह
Motorola G45 5G Gets ₹2,000 Off: A Value-Packed 5G Smartphone That Hits the Right Notes
टॉक्सिक से टकराव से बचने के लिए लव एंड वॉर को पीछे धकेल दिया जाएगा