कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक (RSS) और भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि RSS और बीजेपी के लोगों ने मिलकर हिंसा को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए ये लोग हमारे देश को जलाने की कोशिश कर रहे हैं।
ममता बनर्जी ने और क्या-क्या कहाममता ने कहा कि विपक्ष का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस वक्फ हिंसा में शामिल है। हमारे नेता हिंसा में शामिल होते तो उनके घरों पर हमला नहीं होता। ममता ने आरोप लगाया है कि भाजपा के कुछ नेता और भाजपा सरकार कुछ मीडिया संस्थानों को पैसे देकर वीडियो डलवा रही है जिससे कि बंगाल को बदनाम किया जा सके।
ममता सरकार ने मुर्शिदाबाद हिंसा में मारे गए लोगों को 10-10 लाख रुपए देने की घोषणा के साथ ही राज्य के मुख्य सचिव को BSF की भूमिका की जांच शुरू करने को कहा है।
बाग्लादेश के 2 संगठन हिंसा में शामिलबीते दिनों हुए मुर्शिदाबाद हिंसा में बांग्लादेशी कनेक्शन भी सामने आया। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक बांग्लादेश के दो कट्टरपंथी संगठनों जमात-उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) ने इसे अंजाम दिया। हिंसा में पिता-पुत्र की हत्या मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी बीरभूम और दूसरा बांग्लादेश बॉर्डर से पकड़ा गया है। इनके नाम कालू नदाब और दिलदार नदाब हैं। मुर्शिदाबाद हिंसा में 3 लोगों की मौत हुई, जबकि 15 पुलिसकर्मी घायल हैं। अब तक 300 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए गए हैं। हिंसाग्रस्त इलाकों में केंद्रीय सुरक्षा बल के 1600 जवान तैनात हैं।
यह भी पढ़ें-You may also like
Apple Warning: Install iOS 18.4.1 Now to Prevent Hackers from Exploiting CoreAudio and RPAC Flaws
बेहद चमत्कारी है सुखदेव माता का मंदिर, लकवा रोगी भी चलने लगता है, भरती है निसंतानों की गोद ∘∘
लगातार हार के बावजूद सीएसके के लिए धोनी इतने महत्वपूर्ण क्यों हैं?
अब अमेरिका जाना हुआ सस्ता, 10-15 फीसदी तक कम हो गया किराया, ट्रंप की पॉलिसी या कुछ और है वजह?
आंधी, बारिश और हीटवेव…UP-MP और राजस्थान में आंधी-बारिश के साथ हीटवेव का अलर्ट, IMD की चेतावनी..