बारात में DJ पर नाचने को लेकर विवाद में बारातियों ने दुल्हन के भाई का जीवन लीला किया समाप्त: बता दे यह पूरा मामला उत्तरप्रदेश के कुशीनगर जिले का है,जहां बारात देवरिया के रुद्रपुर से चलकर कुशीनगर के हाटा में पहुंचता है। बारात पहुंचने के बाद जयमाल और खाना पीना भी सब हो जाता है।
रात करीब 10 बजे DJ पर नाचने को लेकर बाराती और घराती में विवाद हो गया। लात-घुसे चलने लगे। बीच बचाव करने गए बारातियों ने दुल्हन के भाई को चा||•कू से हमला कर दिए। जिससे दुल्हन की भाई की मौ||त हो गई। उसके बाद बाराती के साथ-साथ दुल्हा और दूल्हे के पूरे परिवार भी फरार हो जाते।
मौके पर कुशीनगर की पुलिस पहुंचकर 8 बारातियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
You may also like
जमाअत-ए-इस्लामी हिंद ने वक्फ संशोधन कानून 2025 के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया
भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए एक राष्ट्र – एक चुनाव बेहद जरूरी : सुनील बंसल
ससुराल गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
जयंती पर प्रदेश जदयू ने बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि
बाबा साहब भीम राव आंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं, राष्ट्र निर्माता थे : बाबूलाल