Next Story
Newszop

ये सिर्फ तेरा दिया हुआ दर्द है,मैने तुझसे बहुत प्यार किया। लेकिन तूने मुझे कुछ नहीं दिया… सिवा मेरी पीठ में छुरा भोंक कर। तुझे पता चलेंगी, तू भुगतेगी। ㆁ

Send Push

ये सिर्फ तेरा दिया हुआ दर्द है,मैने तुझसे बहुत प्यार किया। लेकिन तूने मुझे कुछ नहीं दिया… सिवा मेरी पीठ में छुरा भोंक कर। तुझे पता चलेंगी,तू भुगतेगी।

मेरी मौ/त के लिए मेरी पत्नी मोहनी,उसकी बहन सोनम और मोहनी के पिता रामवीर सिंह जिम्मेदार है। एक छोटा सा वीडियो में अपना दुख बताकर बेचारा पति इस दुनिया से अलविदा बोल जाता है।

बता दे यह पूरा मामला उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद का है,जहां 2019 में मुनीश और मोहनी की शादी हुई। शादी होने के एक साल बाद ही दोनों में बिगड़ गई। फिर पत्नी मोहनी,इनकी बहन सोनम और पिता रामवीर सिंह से परेशान होकर पति मुनीश इस दुनिया से अलविदा ले ली।

अलविदा से पहले एक वीडियो बनाई और बोले सिर्फ तेरा दिया हुआ दर्द है,मैने तुझसे बहुत प्यार किया। लेकिन तूने मुझे कुछ नहीं दिया… सिवा मेरी पीठ में छुरा भोंक कर। तुझे पता चलेंगी,तू भुगतेगी और इतना ही बोलकर अपने जीवन लीला समाप्त कर लेते है।

पिछले 5 साल से ये पूरा मामला कोर्ट में चल रही थी।

अब जाकर फैसला सामने आया पत्नी मोहनी को 10 साल की जेल और 10 हजार रुपया के अर्थदंड की सजा सुनाई है।

Loving Newspoint? Download the app now