गुलाब के पौधे के लिए ये सफ़ेद चीज बहुत ज्यादा लाभ की साबित होती है क्योकि इसमें कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को भरपूर पोषण देते है। तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी चीज है।
Rose Plant CareGardening tips-अक्सर कुछ लोगों को गार्डनिंग का बहुत ज्यादा शौक होता है और अपने घर के बगीचे बालकनी में तरह-तरह के फूलों के पौधे लगाते है इन्ही फूलों वाले पौधों में से एक गुलाब का पौधा भी है गुलाब को फूलों का राजा कहा जाता है इसके फूल बहुत ज्यादा सुन्दर और मनमोहक होते है। सर्दियों के मौसम में गुलाब के पौधे को देखभाल की थोड़ी जरूरत होती है। गुलाब के पौधे को धूप बहुत ज्यादा पसंद होती है इस मौसम में पौधे को धूप वाली जगह में रखना चाहिए और सुखी शाखाओं की कटिंग करनी चाहिए जिससे पौधा घना होता है। आज हम आपको गुलाब के पौधे के लिए एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो पौधे में फूलों की पैदावार को कई गुना बढ़ाती है। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
सर्दियों में गुलाब के पौधे में डालें ये चीजसर्दियों के मौसम में हम आपको गुलाब के पौधे में डालने के लिए एप्सम सॉल्ट के बारे में बता रहे है एप्सम सॉल्ट में मैग्नीशियम, नाइट्रोजन और सल्फ़ेट के पोषक तत्व होता है जो गुलाब के पौधे को भरपूर पोषण देते है। एप्सम सॉल्ट को गुलाब के पौधे में डालने से पौधे में फूलों की पैदावार बहुत ज्यादा मात्रा में बढ़ जाती है। जिससे गुलाब के पौधे की खूबसूरती भी बढ़ती है। गुलाब के पौधे में एप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। एप्सम सॉल्ट आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा।
कैसे करें इस्तेमालसर्दियों के मौसम में गुलाब के पौधे में एप्सम सॉल्ट का उपयोग बहुत लाभकारी और असरदार साबित होता है इसका इस्तेमाल करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच एप्सम सॉल्ट को डालकर अच्छे से मिक्स करना है और एक स्प्रे बोतल में भरकर गुलाब के पौधे में स्प्रे करना है। आपको बता दें इसका इस्तेमाल सिर्फ महीने में एकबार ही करना है। ऐसा करने से गुलाब के पौधे में फूलों की पैदावार कई गुना हो जाएगी।
You may also like
शाम के समय इस तरह जलाएं दीपक, फिर घर में कभी नहीं होगी पैसों की कमी. माता लक्ष्मी हो जाएगी खुश ⁃⁃
महिलाओं की सेहत पर वास्तु दोष का प्रभाव: जानें कैसे बचें
नवविवाहित जोड़े का कमरा घर की इस दिशा में कभी नहीं बनवाएं, जीवन में आ सकती हैं ये परेशानियां ⁃⁃
दाढ़ी-बाल हफ्ते में किस दिन कटवाने चाहिए? प्रेमानंद महाराज ने कहा, बनता है अकाल मृत्यु का योग? ⁃⁃
अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक की, भावी रणनीति पर हुई चर्चा