Next Story
Newszop

Gardening tips: सर्दियों में गुलाब के पौधे में 1 चम्मच डालें ये चीज, मुरझाए पौधे में भी खूब खिलेंगे फूल माली ने खुद इस्तेमाल करके दिखाया कमाल ⁃⁃

Send Push

गुलाब के पौधे के लिए ये सफ़ेद चीज बहुत ज्यादा लाभ की साबित होती है क्योकि इसमें कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को भरपूर पोषण देते है। तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी चीज है।

Rose Plant Care

Gardening tips-अक्सर कुछ लोगों को गार्डनिंग का बहुत ज्यादा शौक होता है और अपने घर के बगीचे बालकनी में तरह-तरह के फूलों के पौधे लगाते है इन्ही फूलों वाले पौधों में से एक गुलाब का पौधा भी है गुलाब को फूलों का राजा कहा जाता है इसके फूल बहुत ज्यादा सुन्दर और मनमोहक होते है। सर्दियों के मौसम में गुलाब के पौधे को देखभाल की थोड़ी जरूरत होती है। गुलाब के पौधे को धूप बहुत ज्यादा पसंद होती है इस मौसम में पौधे को धूप वाली जगह में रखना चाहिए और सुखी शाखाओं की कटिंग करनी चाहिए जिससे पौधा घना होता है। आज हम आपको गुलाब के पौधे के लिए एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो पौधे में फूलों की पैदावार को कई गुना बढ़ाती है। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

सर्दियों में गुलाब के पौधे में डालें ये चीज

सर्दियों के मौसम में हम आपको गुलाब के पौधे में डालने के लिए एप्सम सॉल्ट के बारे में बता रहे है एप्सम सॉल्ट में मैग्नीशियम, नाइट्रोजन और सल्फ़ेट के पोषक तत्व होता है जो गुलाब के पौधे को भरपूर पोषण देते है। एप्सम सॉल्ट को गुलाब के पौधे में डालने से पौधे में फूलों की पैदावार बहुत ज्यादा मात्रा में बढ़ जाती है। जिससे गुलाब के पौधे की खूबसूरती भी बढ़ती है। गुलाब के पौधे में एप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। एप्सम सॉल्ट आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा।

कैसे करें इस्तेमाल

सर्दियों के मौसम में गुलाब के पौधे में एप्सम सॉल्ट का उपयोग बहुत लाभकारी और असरदार साबित होता है इसका इस्तेमाल करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच एप्सम सॉल्ट को डालकर अच्छे से मिक्स करना है और एक स्प्रे बोतल में भरकर गुलाब के पौधे में स्प्रे करना है। आपको बता दें इसका इस्तेमाल सिर्फ महीने में एकबार ही करना है। ऐसा करने से गुलाब के पौधे में फूलों की पैदावार कई गुना हो जाएगी।

Loving Newspoint? Download the app now