Next Story
Newszop

सिरसा में गेहूं खरीद केंद्रों का एडीसी ने किया औचक निरीक्षण, किसानों से जानी समस्याएं

Send Push


Himachali Khabar

हरियाणा में सिरसा के अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने सोमवार को साहुवाला प्रथम व भावदीन के फसल खरीद केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने एजेंसियों द्वारा खरीदी गई गेहूं की रेंडमली जांच की। सोमवार को समाधान शिविर में शिकायत आई थी कि दोनों खरीद केंद्रों पर भूसा व मिट्टी मिली हुई गेहूं की पैकिंग की जा रही है। शिकायत के बाद एडीसी जांच के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन जांच के दौरान बैगों में भरी हुई गेहूं साफ मिली। इसके बाद एडीसी ने खरीद और लिफ्टिंग से संबंधित कार्य की जांच की। उन्होंने गेहूं की नमी की भी जांच की तथा किसानों से भी बात कर समस्याएं भी पूछी। अतिरिक्त उपायुक्त ने गेहूं उठान को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक मुकेश कुमार ने बताया कि समाधान शिविर में आई शिकायत सही नहीं पाई गई और शिकायत के आधार पर ही औचक निरीक्षण किया गया था। इस अवसर पर मंडी सचिव वीरेंद्र सिंह, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर संजीव कुमार भी उपस्थित रहे।

कहां पर कितनी हुई खरीद 
जिले में विभिन्न खरीद केंद्रों पर सात लाख 67 हजार 941 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है तथा मंडियों व खरीद केंद्रों पर गेहूं उठान कार्य में तेजी लाई गई है। जिला की मंडियों में 72.57 प्रतिशत गेहूं के उठान का कार्य पूरा हो चुका है। उठान कार्य में सबसे आगे खाद्य एवं आपूर्ति विभाग रहा है, जिनका उठान का कार्य 73.35 प्रतिशत है। जिला में सबसे अधिक गेहूं की खरीद का कार्य हैफेड की ओर से पांच लाख 20 हजार 266 मीट्रिक टन हुआ है। इसके बाद हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन ने एक लाख 61 हजार 199 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है, जिससे जिले के 67 हजार 49 किसान लाभान्वित हुए हैं।

Loving Newspoint? Download the app now