Saif Ali Khan: पटौदी खानदान के नवाब यानी सैफ अली खान बॉलीवुड में एक जाना माना नाम है। एक्टर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। सैफ ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। आज भी फैंस उनकी फिल्मों को खूब पसंद करते हैं। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पटौदी खानदान के 10वें नवाब है। उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है। एक्टर के पास अरबों की संपत्ति है। लेकिन फिर भी उनके चारों बच्चों में से कोई भी उनकी प्रॉपर्टी पर कोई हक नहीं जमाएगा। चलिए आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह।
इतनी संपत्ति के मालिक हैं Saif Ali Khanपटौदी खानदान के नवाब यानी सैफ अली खान (Saif Ali Khan) एक लग्जरी लाइफ जीते हैं। बॉलीवुड से करोड़ों कमाने के अलावा उनके पास विरासत में मिली अरबों की संपत्ति है। इसमें सैफ की हरियाणा और भोपाल में स्थित 5 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति की इन दिनों काफी चर्चा है। कहा जा रहा है कि सैफ चाहकर भी अपनी संपत्ति में से एक रुपया भी अपने चारों बच्चों में से किसी को नहीं दे पाएंगे। उनकी 5000 हजार करोड़ की संपत्ति धरी की धरी रह जाएगी।
सरकार के कब्जे में है Saif Ali Khan की प्रॉपर्टीबता दें कि शत्रु संपत्ति अधिनियम 1968 के कारण सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की 5 हजार करोड़ की संपत्ति पर भारत सरकार का कब्जा है। इस अधिनियम के अनुसार जो लोग बंटवारे या 1965 और 1971 की लड़ाई के बाद पाकिस्तान चले गए और वहां की नागरिकता ले ली थी, उनकी सारी अचल संपत्ति एनिमी डिस्पयुट प्रॉपर्टी घोषित कर दी गई थी। आपको बता दें कि सैफ के परदादा, हमीदुल्लाह खान ब्रिटिश शासन के दौर में नवाब थे।
वो किसी वजह से अपनी संपत्ति का वसीयतनामा नहीं बना सके थे। इस कारण सैफ के लिए इस प्रॉपर्टी के लिए लड़ना काफी मुश्किल होगा। जिस वजह से वह अपनी करोड़ों की प्रॉपर्टी से हाथ धो सकते हैं।
बच्चों को फूटी कौड़ी नहीं दे पाएंगे Saif Ali Khan
भले ही सैफ अली खान (Saif Ali Khan) 5000 करोड़ की विरासत की संपत्ति से अपने बच्चों को कुछ न दे पाए, लेकिन अपने दम पर कमाई 1120 करोड़ की संपत्ति बच्चों में जरूर बांट सकते हैं। बता दें कि सैफ एक फिल्म करने के लिे 12 करोड़ रुपए लेते हैं। इसके अलावा किसी ब्रांड को प्रमोट करने के लिए वह 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। उनकी सालान कमाई लगभग 30 करोड़ रुपए है। जिसके दम पर वह 1120 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।
पिछले कुछ सालों में उनकी संपत्ति में 70 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। अब देखना होगा कि वह अपनी इस प्रॉपर्टी में से किस बच्चे को कितना हिस्सा देंगे। बता दें कि सैफ के पहली बीबी अमृता से दो बच्चे सारा और इब्राहीम हैं तो वहीं दूसरी बीवी करीना से तैमूर और जेह है।
You may also like
केकेआर ने खुद को मुश्किल में डाल दिया : बाउचर
Amazon Summer Sale 2025 : AC, फ्रिज पर 75% तक की छूट
महिलाओं की यौनिकता पर नया शोध: हस्तमैथुन के कारण और प्रभाव
किशोर लड़कियों में पहली बार पीरियड्स आने से पहले शरीर दिखाता है ये 3 अहम संकेत, हर मां को जरूर जानना चाहिए ☉
अब ट्रेन में ही निकाल पाएंगे कैश! आ गई है नई सुविधा, जानें डिटेल्स