नई दिल्ली। उत्तराखंड में आज से समान नागरिक संहिता लागू कर दिया गया है। UCC लागू होते ही उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है। अब राज्य में विवाह, तलाक और उत्तराधिकार कानून से जुड़े कई नियम बदल जाएंगे। मुस्लिम महिलाओं को हलाला जैसी कुप्रथा से मुक्ति मिलेगी। 4 शादियां करने पर अब रोक रहेगी। क्या आपको पता है कि आम मुस्लिम महिलाएं ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की एक बड़ी एक्ट्रेस को भी हलाला करना पड़ा था। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड में सक्सेसफुल फिल्म डायरेक्टर और स्क्रीनराइटर रह चुके कमाल अमरोही की। उन्होंने अपनी तीसरी पत्नी का हलाला कराया था।
क्या है पूरी कहानीयूपी के अमरोहा में जन्में कमाल अमरोही ने तीन शादियां की थी। उनकी पहली पत्नी बानो जहां मुंबई में रहती थीं जबकि दूसरी को जब तीसरी शादी की खबर मिली तो वो मुंबई छोड़कर अपने तीन बच्चों के साथ अमरोहा आ गई। कमाल अमरोही ने तीसरी शादी दिग्गज अदाकारा मीना कुमारी से की थी। कमाल ने मीना से निकाह सबसे छुपकर किया था। उनकी दूसरी पत्नी महमूदी इस निकाह के खिलाफ थीं। कमाल के रिश्तेदार उसपर मीना कुमारी को तलाक देने का दबाव बनाने लगे।
शराब पीकर ले ली जानमीना कुमारी के पिता अली बख्श भी अपनी बेटी के निकाह के खिलाफ थे। उन्होंने उसका कमाल से मिलना जुलना बंद करा दिया। इधर कमाल अपनी दूसरी पत्नी को मनाने यूपी आ गए थे। दोनों पत्नियों के बीच फंसने के बाद वो तंग आ गए और तार भेजकर मीना कुमारी को तलाक दे दिया। बाद में वो मीना के बगैर नहीं रह पाए। मीना से दोबारा निकाह करने के लिए उन्हें उसका हलाला कराना पड़ा। उस समय जीनत अमान के पिता अमान उल्लाह खान उनके दोस्त थे। दोस्त के साथ मीना कुमारी का हलाला निकाह हुआ। अमान उल्लाह खान के हमबिस्तर होने के बाद मीना ने फिर से कमाल से शादी की। वो इस गम में डूबी रहीं। शराब पीने लगी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि इस्लाम ने उन्हें वेश्या बना दिया है। मात्र 38 साल में ही मीना कुमारी का निधन हो गया।
You may also like
India Expands Cheetah Project: Gandhi Sagar Wildlife Sanctuary Becomes New Home for Big Cats
बाबा के चक्कर में ऐसा फंसा हीरा कारोबारी का परिवार: अब जिंदा रहने के लिए देने होंगे 1 करोड़ ∘∘
जेलेंस्की को पुतिन के 'ईस्टर ट्रूस' पर संदेह, बोले ' ये इंसानी जिंदगियों से खिलवाड़ की कोशिश'
चाणक्य नीति अनुसार व्यक्ति को जीवन में कुत्ते से सीखने चाहिए ये 4 गुण, खूब हासिल करेंगे तरक्की ∘∘
'केसरी 2' फिल्म की शानदार कमाई और दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स