लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बस्ती से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां जेल में बंद एक कुंवारी लड़की के 25 दिन में ही गर्भवती होने की पुष्टि हुई है। घटना के बाद से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने महिला कैदी के देखरेख के लिए डॉक्टरों की टीम लगा दी है। सवाल ये उठ रहा है कि आखिर 25 दिन पहले जेल में आई लड़की प्रेग्नेंट कैसे हो गई। साथ ही जब महिला कैदी जेल में लाई गई थी तो मेडिकल टेस्ट में डॉक्टरों को कुछ पता क्यों नहीं चला?
जानिए मामला क्या है?घटना नवंबर की ही है। कलवारी थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में एक युवती की मौत हो गई थी। मारपीट और भूत-प्रेत से जुड़े मामले में लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे जेल भेज दिया गया। जेल भेजने से पहले युवती का मेडिकल परिक्षण किया गया था, उसमें सब कुछ सामान्य था लेकिन 25 दिन बाद ही कुंवारी लड़की प्रेग्नेंट हो गई, जिससे प्रशासन के होश उड़ गए।
लड़की ने दिखाई थी होशियारीपूरे मामले को लेकर जेल प्रशासन का कहना है कि लड़की ने होशियारी दिखाते हुए प्रेग्नेंसी की खबर छुपा ली थी। अधिकारियों का कहना है कि जांच के दौरान लड़की ने प्रेग्नेंसी कीट में यूरिन की जगह पर पानी डाल दिया था, इस वजह से रिपोर्ट गलत आई। उनसे जान बूझकर अपने प्रेग्नेंट होने की बात बताई। लड़की पिछले 3 महीने से प्रेगनेंट है। उसकी देखरेख के लिए डॉक्टरों की टीम नियुक्त की गई है। उसका नियमित चेकअप किया जा रहा है।
You may also like
पीएम मोदी ने बंगला नववर्ष की दी शुभकामनाएं
बुलढाणा में बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, तीन लोगों की मौत और 20 घायल
प्रिव्यू : आईपीएल 2025 में आज पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर
Top 6 Lipsticks for Newlywed Brides Under ₹399 for a Picture-Perfect Bridal Look
अब अनक्लेम्ड शेयर और डिविडेंड पाने की टेंशन खत्म — IEPFA ला रहा है नया पोर्टल, पुराना पैसा फटाफट मिलेगा