सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां आए दिन कुछ न कुछ अजीब और अनोखा वायरल होता रहता है। यहां जानवरों से जुड़े वीडियो भी बड़े पसंद किए जाते हैं। वैसे तो अधिकतर कुत्ते बिल्ली और बंदर के वीडियो ज्यादा चलते हैं, लेकिन कभी-कभी गधे का वीडियो भी वायरल हो जाता है। गधा एक ऐसा जीव है जिसे फ़िल्माना बहुत कम लोग पसंद करते हैं। लेकिन ये मेहनती प्राणी भी बड़े क्यूट और फनी हो सकते हैं।
बंदे ने गधे के सामने रखा आईना
सोशल मीडिया पर इन दिनों गधे से जुदा एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गधा खुद को एक आईने के सामने देखता है। इसके बाद उसका जो रिएक्शन होता है वह देखने लायक होता है। गधा पहले तो मैदान में खाने की तलाश में कहीं घूम रहा होता है। तभी एक लड़के को शरारत सूझती है। वह आईना लेकर आता है और गधे के सामने रख देता है। इसके बाद जो होता है वह देख आप लोटपोट हो जाएंगे।
गधा जैसे ही खुद को आईने में देखता है तो उसमें अपनी छवि देख कंफ्यूज सा हो जाता है। पहले वह कुछ देर रुकता है। फिर बंदा आईना गधे के और करीब ले आता है। फिर गधे को अपनी छवि देख लगता है कि सामने उसी की तरह एक और गधा खड़ा है। इसके बाद वह जोर-जोर से रेंकते हुए उसे आवाज निकालने लगता है। गधा आईने के सामने कुछ ज्यादा ही एक्टिव हो जाता है। यह देख आईना पकड़े खड़ा शख्स अपनी हंसी नहीं रोक पाता है।
गधे का रिएक्शन देख लोटपोट हुए लोग
गधे का यह मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर beautiful_new_pix नाम के हैंडल ने साझा किया है। इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। वहीं कमेंट में दिलचस्प बातें लिख रहे हैं। एक शख्स बोला “एक गधे को दूसरा गधा आईना दिखाते हुए।” दूसरे ने कहा “बेचारे गधे को लग रहा है कि सामने उसका साथी है। इसलिए आवाज दे रहा है।” फिर एक कमेंट आता है “ये बड़ा मजेदार था। बस शुक्र मनाओ उसे देख गधा गुस्सा नहीं हुआ वरना हमला कर तुम्हारी बैंड बजा देता।”
You may also like
Rajasthan: नेता प्रतिपक्ष Tika Ram Jully का बड़ा बयान, कहा- जब तक दिल्ली से रिमोट कंट्रोल नहीं दबेगा, तब तक ये पर्ची वाली सरकार...
हज 2025: सऊदी सरकार ने भारतीयों को दी खुशखबरी, हजारों लोगों का हाजी बनने का सपना होगा पूरा
नशे की लत लगने बाद अमदीप कौर के संपर्क में आया... चिट्टा बेचने वाली लेडी कांस्टेबल के साथी को लेकर बड़ा खुलासा
Rajasthan: कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास के घर ED की रेड, जयपुर में घर पर चल रहा सर्च
106 किलो सोना, 30 करोड़ कैश, मेहुल चौकसी ने गोल्ड कारोबारी से ठगे थे 128 करोड़, चौंकानेवाले खुलासे-वीडियो