Yogi Adityanath On Waqf Bill: आज शनिवार 5 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संसद सत्र के दौरान कहा है कि वक्य संशोधन विधेयक पारित होने के बाद कोई भी वक्फ बोर्ड के नाम पर जमीन नहीं लूट सकता. उन्होंने कहा है कि सार्वजनिक संपत्ति का उपयोग केवल गरीब लोगों के आवास के लिए, स्कूल, कॉलेज और अस्पताल के लिए किया जाएगा.
पिछली सरकार ने केवल अपने परिवार का पेट भरायोगी ने कहा है कि पिछली सरकार के पास केवल अपने परिवार का पेट भरने के लिए और जमीनें लुटवाने के अलावा किसी चीज की फुर्सत नहीं थी. देश में संसद सत्र के दौरान वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम पारित कर लिया गया है. ऐसी स्थिति में कोई भी वक्फ बोर्ड के नाम पर जमीन को नहीं ले सकता.
अधिनियम पास-अब मनमानी नहीं चलेगीकेंद्र सरकार ने वक्फ बोर्ड के नाम पर होने वाली लूट-खसोट पर हमेशा के लिए लगाम लगाने का काम किया है. योगी ने कहा है कि चाहे चौराहे की जमीन हो. सार्वजनिक जमीन हो या फिर राजस्व की जमीन हो. इस प्रकार की जमीनों का उपयोग केवल और केवल सरकारी स्कूलों, अस्पतालों के निर्माण में किया जाएगा. आदित्यनाथ ने कहा कि मैं वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का हृदय से आभार व्यक्त करना चाहता हूं. जिन्होंने इसको पूरा होने दिया है. क्योंकि उत्तर प्रदेश में भी वक्फ बोर्ड के नाम पर लाखों एकड़ की जमीनों को कब्जा करने का काम किया गया था. जिस कारण से गरीब लोगों का कल्याण नहीं हो पा रहा था.
महराजगंज जिले में जनसभा को किया संबोधितयूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ राज्य के महराजगंज जिले के रतनपुर पहुंचे. जहां उन्होंने करीब 654 करोड़ की 629 परियोजनाओं को हरी झंडी भी दिखाई. महराजगंज जिले में शनिवार 5 अप्रैल को 654 करोड़ की लागत की 629 परियोजनाओं की सौगात सीएम ने दी है. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि पिछले 10 सालों में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है. जो आने वाले समय में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होने जा रही है.
सीएम योगी ने महाकुंभ की बात करते हुए कहा है कि देश में विकास व विरासत का समन्वय कैसे होना चाहिए काशी व अयोध्या इसके प्रमुख उदाहरण हैं. इस कार्यक्रम के दौरान योगी ने कहा है कि अब यूपी में कोई भूखा नहीं मरता है साथ ही कहा कि नौजवाओं के लिए शिक्षा, बेटी की सुरक्षा, व्यापारियों का सम्मान व अन्नदाता की खुशहाली के लिए सरकार कार्य कर रही है.
यह भी पढे़ं-
You may also like
लौकी की सब्जी खाने के बाद भूलकर भी न खाएं ये 2 चीजें, वरना जीवन भर पछताओगे
आज का वृश्चिक राशिफल, 9 अप्रैल 2025 : आज किस्मत देगी आपका साथ, बस वाणी पर रखें काबू
राम हमारे रोम-रोम में हैं... अखिलेश यादव के सांसद का बयान, क्या यूपी पॉलिटिक्स में चुनाव से पहले बदलाव
बाजार में भूचाल लेकिन गोल्डमैन सैक्स को सुवेन फार्मा और Piramal Pharma स्टॉक्स पर भरोसा; बताया 26–28% तक देंगे रिटर्न
Stocks to Watch: आज Newgen Software और SCI समेत ये शेयर लगाएंगे दौड़, क्या लगाएंगे दांव?