पुणे के विमाननगर की आईटी कंपनी में शुभदा कोदारे की हत्या ने शहर को हिला दिया. आरोपी कृष्णा कनोजा ने आर्थिक विवाद के चलते पार्किंग में उन पर चॉपर से हमला कर दिया. मदद के अभाव में शुभदा की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
महाराष्ट्र के पुणे के विमाननगर इलाके में स्थित एक प्रतिष्ठित आईटी कंपनी (Reputed IT company) में काम करने वाली युवती शुभदा कोदारे की हत्या ने पूरे शहर को झकझोर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि शुभदा पर चॉपर से हमला हुआ, लेकिन मदद के लिए कोई आगे नहीं आया. भीड़ केवल तमाशबीन बनी रही, जिससे शुभदा की जान चली गई.
पुणे के येरवडा इलाके की इस आईटी कंपनी में शुभदा और आरोपी कृष्णा कनोजा दोनों अकाउंटेंट के रूप में काम करते थे. पुलिस की जांच में पता चला कि शुभदा ने कृष्णा से पैसे उधार लिए थे, जिन्हें लौटाने में वह टालमटोल कर रही थी. इसी आर्थिक विवाद (Economic disputes) ने हिंसक रूप ले लिया और कृष्णा ने शुभदा पर चॉपर से हमला कर दिया.
बता दें कि बुधवार शाम करीब 6:15 बजे कंपनी की पार्किंग में शुभदा और कृष्णा के बीच पैसों को लेकर बहस हुई. इस दौरान कृष्णा ने शुभदा पर अचानक चॉपर से हमला कर दिया. शुभदा की मदद के लिए कोई नहीं आया, और गंभीर चोटों के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
हमले के तुरंत बाद शुभदा को पास के सह्याद्री अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, अत्यधिक रक्तस्राव (Excessive bleeding) के कारण डॉक्टर उसे बचा नहीं सके. शुभदा कात्रज इलाके के बालाजी नगर में रहती थीं, जबकि आरोपी कृष्णा शिवाजीनगर के खैरेवाड़ी इलाके का निवासी है.
इस मामले में आरोपी कृष्णा कनोजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घटना के सीसीटीवी फुटेज को भी जब्त किया है, जिसमें हमले का पूरा घटनाक्रम कैद हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इस घटना ने आईटी कंपनियों में कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. दिनदहाड़े हुई इस घटना के दौरान लोगों की निष्क्रियता भी चर्चा का विषय बन गई है.
You may also like
पेंशन और अरुणोदय दिवस पर मुख्यमंत्री ने 43 लाख लाभार्थियों के लिए जारी कियए 384 करोड़ रुपये
राजगढ़ः शराब व सट्टा खेलने के लिए पैसे नही देने पर पत्नी के साथ मारपीट
नियम तोड़ा है, जुर्माना भरो, नहीं तो कुछ घंटे ड्यूटी करो..जबलपुर पुलिस की अनूठी पहल
OpenAI Files Lawsuit Against Elon Musk's xAI Over Alleged Defamation and Competitive Harm
अब सिर्फ एक महीने में चेहरे के दाग धब्बे होंगे दूर. सिर्फ नारियल तेल में ये चीज मिलाकर लगा लें फिर देखें कमाल ◦◦