दूल्हे का काला रंग होने की वजह से दुल्हन ने न सिर्फ शादी से इनकार कर दिया बल्कि घर छोड़कर भी फरार हो गई. जिसके बाद लड़की की मां ने बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है.
मामला बांका के रजौन प्रखंड के एक गांव की है. लड़की की मां ने रजौन थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. लड़की की मां ने बताया कि उसकी बेटी की शादी तय हो गई थी. पर लड़की ने लड़के का फोटो देखकर शादी करने से इंकार कर दिया, क्योंकि लड़के का रंग काला था.
हमने उसे समझाने का प्रयास किया था, पह वह राजी होने का नाम ही नहीं ले रही थी. बार-बार समझाने पर वह चुप हो गई. इसके बाद रात घर से बाहर निकल कर कहीं चली गई. हमने उसे बहुत खोजा पर कहीं उसका पता नहीं चल सका.
जिसके बाद महिला ने रजौन पुलिस से बेटी की बरामदगी की गुहार लगायी है. पुलिस मामला दर्ज कर लड़की की तलाश में जुट गई है
You may also like
हसीना कितना भी बुलाए लेकिन जाने का नहीं, अब तक अपने हुस्न के जाल में 50 से ज्यादा लोगों को फंसा चुकी है ये लड़की
15 अप्रैल, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
मांस खाने से 10 गुना ताकतवर मानी जाती है यह कैप्सूल., इसके सेवन से शरीर बन जाता है ताकतवर
होने वाले दामाद के संग रफूचक्कर हुई सास तो भड़क उठी पड़ोसन, बोली- गांव में नजर आई तो मार देंगे उसे, उसके कारण…….
बाबिल खान: एक उभरते अभिनेता की कहानी