लखनऊ के मलिहाबाद में हुए डबल मर्डर केस में पुलिस ने चौंकानेवाला खुलासा किया है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । पुलिस के मुताबिक प्रेम प्रसंग में चाची ने जब भतीजे से बातचीत करना बंद कर दिया तो उसने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी।
लखनऊ के मलिहाबाद में महिला और उसकी मासूम बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकानेवाला खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक महिला की हत्या प्रेम प्रसंग की वजह से हुई। हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका अपना भतीजा था। पुलिस के मुताबिक प्रेम प्रसंग में चाची ने जब भतीजे से बातचीत करना बंद कर दिया तो उसने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक ईसापुर के ही रहने वाले रिश्ते में भतीजे ने महिला की हत्या की। पैसा और जेवर गिफ्ट में देने के बावजूद 15 दिन से बात करना बंद कर दिया था। पुलिस के मुताबिक हत्यारोपी गुरुवार रात घर के पीछे बिजली के खंभे से चढ़कर घर में घुसा। इस बीच किचन में रखे बर्तन की आवाज से महिला की नींद खुली। उसने दरवाजा खोला तो आरोपी ने कमरे में अंदर जाकर महिला से बात नहीं करने की वजह पूछी। फिर आरोपी ने माफी मांगी और रोने लगा। उसके बाद भी महिला ने उसे भला बुरा कहा तो पास में रखे डंडे और किचन के चाकू से उसने महिला पर हमला कर दिया। उसने महिलाकी मासूम बेटी की भी बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी।
बता दें कि इस डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई थी । 24 साल की महिला और उसकी 6 साल की बेटी की गला रेतकर हत्या से हड़कंप मच चगया। लखनऊ के ग्रामीण इलाके मलीहाबाद के ईशापुर गांव में यह वारदात हुई। घटना की जानकारी मिलते ही मलीहाबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने दावा किया था कि वह जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर देगी।
You may also like
कितनी मिलती है कर्नल सोफिया कुरैशी को सैलरी, रैंक, से लेकर वेतन और भत्तों की पूरी जानकारी पढ़ें यहाँ
राजस्थान: बूंदी में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला, इलाज के दौरान दोनों की मौत
राजस्थान: बीकानेर के नाल में रेड अलर्ट, लूणकरणसर इलाके में मिली मिसाइलनुमा वस्तु
पाकिस्तान ने गोलाबारी कर कुपवाड़ा, उरी और पुंछ में घरों और धार्मिक स्थलों को बनाया निशाना
रायपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई