एक पुरुष दुनिया का कितना भी अमीर, पॉवरफूल और सफल इंसान बन जाए, लेकिन बीवी के आगे उसका डर कभी खत्म नहीं होता है। हर घर में पत्नी की ही चलती है। खासकर जब पत्नी को गुस्सा आता है और वह चिल्ला चोट करती है तो पति डर जाता है और उसकी हर बात में हां हां बोलने लगता है।
कई बार पति की ये इच्छा भी होती है कि बीवी जब बकबक करें तो अपने कान बंद कर लें। लेकिन बीवी के सामने हाथों से कान बंद करना ‘आह बेल मुझे मार जैसा है।’ इस बात का हल एक शख्स ने ढूंढ निकाला है। वह बिना कानों को हाथ लगाए अपने कान बंद कर लेता है। उसका कान करने का तरीका बहुत ही अजीब है, लेकिन इसे देख हर पुरुष यही सोचता है कि काश मैं भी ऐसा सिख पाता।
अब बिजनेसमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) को ही ले लीजिए। वे सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं। ट्विटर पर तो वे आए दिन मजेदार वीडियो भी साझा करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक दिलचस्प और पतियों के काम का वीडियो साझा किया है। इस वीडियो के ऊपर और नीचे लिखा हुआ है ‘दुनिया का सबसे भाग्यशाली शख्स, जब इसकी पत्नी झगड़ती है तो वह अपने कान ऐसे बंद कर लेता है।’
वीडियो में हम देख भी सकते हैं कि बंदा बड़े ही अनोखे अंदाज में अपने कान बंद करता है। यदि बीवी के झगड़ते समय हम भी ऐसा कर पाए तो उसे पता भी नहीं चलेगा और हमे उसकी बकबक से छुटकारा भी मिल जाएगा। बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने भी ऐसा ही कुछ सोचा है। वीडियो के साथ वे कैप्शन में लिखते हैं – मैं सीख रहा हूं…खाने के बाद अपनी वाइफ से बात करने के लिए।
यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है। इसे देख लोग फनी कमेंट्स भी कर रहे हैं। मसलन एक ने पूछा ‘भाभी जी ट्विटर तो यूज नहीं करती ना?’ तो वहीं किसी ने कमेन्ट कर कहा कि ‘सर आज आपको भूखा ही सोना पड़ेगा।’ वहीं एक बोला ‘लगता है आज सर को सोफ़े पर सोना पड़ेगा।’
वैसे आप लोगों को बीवी की बकबक इग्नोर करने का यह तरीका कैसा लगा?
You may also like

बिहार विधानसभा चुनाव : पहले दो घंटे में 14.55 प्रतिशत मतदान

चीन को पसंद नहीं आदमी का आदमी से प्यार करना, ऐपल को ऐप स्टोर से हटाने पड़े ये ऐप्स

इस सेˈ कम हो स्पर्म काउंट, तो पुरुषों में बढ़ जाती है इनफर्टिलिटी की समस्या, नहीं कर पाते बच्चे पैदा!﹒

Red Fort Blast: अमोनियम नाइट्रेट की ज्यादा मात्रा होने से उड़ जाता पूरा चांदनी चौक, कार में रखकर डॉक्टर डेथ ने उड़ाया

Ish Sodhi ने रचा नया मुकाम: पुरुष T20I में बने तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज





