Next Story
Newszop

'दुश्मन की चाल में न फंसे', असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमानों से की इमोशनल अपील, बोले- इत्तेहाद को कमजोर होने नहीं देंगे

Send Push

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में पहलगाम अटैक को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के बाद AIMIM मुखिया और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक बड़ा बयान दिया है।

इस बयान के जरिए उन्होंने देश भर के मुसलमानों से एक भावुक अपील की है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा सिर्फ कश्मीरी ही नहीं बल्कि देशभर के मुस्लिम संगठन और नेता कर रहे हैं। इस बीच हमले के दो दिन बाद गुरुवार को ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने देशभर के मुसलमानों से एक बड़ी अपील की है।

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अपील करते हुए ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने कहा, ‘जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने पहलगाम में 27 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी है और कई घायल लोग अस्पताल में अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।’

काली पट्टी बांधकर पढ़ें नमाज

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘इस आतंकवाद और बर्बरता के खिलाफ मैं आप सभी से अपील करता हूं कि कल जब आप जुमे की नमाज अदा करने जाएं तो अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर जाएं, ताकि हम सब मिलकर यह कदम उठा सकें कि हम भारतीय विदेशी ताकतों को देश का अमन और इत्तेहाद कमजोर नहीं करने देंगे।

दुश्मन की चाल में न फंसें: ओवैसी

इस हमले ने आतंकवादियों को हमारे कश्मीरी भाइयों को निशाना बनाने का मौका दे दिया है। मैं सभी भारतीयों से अपील करता हूं कि वे दुश्मन की चाल में न फंसें।’ इससे पहले भी असदुद्दीन ओवैसी ने इस आतंकी हमले को लेकर सरकार से अपील की थी कि पहलगाम में हमला करने वालों को सजा जरूर मिले।

एआईएमआईएम सांसद ने कहा, ‘हम आतंकवादियों के इस कृत्य की निंदा करते हैं। हम इन आतंकवादियों को दीन-ए-इस्लाम के नाम पर लोगों की हत्या करने की इजाजत कभी नहीं दे सकते। हम कभी बर्दाश्त नहीं कर सकते कि बाहरी ताकतें आकर हमारे देशवासियों की जान लें। इसलिए हमें मिलकर उनकी निंदा करनी चाहिए।

Loving Newspoint? Download the app now