उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक टोल प्लाजा पर सेना के एक जवान के साथ हुई मारपीट के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इस घटना के बाद भाजपा नेता संगीत सोम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सरुरपुर स्थित भूनी टोल प्लाजा पर पहुंचकर धरना दिया। उन्होंने एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा को जमकर फटकार लगाई और कहा कि, 'हमारा दुर्भाग्य है कि आपके जैसे अधिकारी यहां तैनात हैं।' संगीत सोम ने एसपी से कहा कि, 'आप कप्तान नहीं हैं... कप्तान को भेजो, हम उसी से बात करेंगे।' इस घटना के बाद एसपी राकेश मिश्रा चर्चा का विषय बन गए हैं।
एसपी राकेश मिश्रा का परिचय
उत्तर प्रदेश पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, राकेश कुमार मिश्रा का जन्म 26 सितंबर 1980 को अंबेडकर नगर जिले में हुआ। उनके पिता का नाम देव मणि मिश्रा है। राकेश मिश्रा ने पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है और वे 2007 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं।
संगीत सोम का एसपी राकेश मिश्रा के साथ संवाद
संगीत सोम ने एसपी राकेश मिश्रा से कहा, 'ये दुर्भाग्य हमारा है कि तुम जैसे अधिकारी यहां बैठे हैं।' इस पर एसपी ने जवाब दिया कि, 'हमने ऐसे ही लोगों को पकड़ा है।' संगीत सोम ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'चोरों को पकड़ लो, असली अपराधियों को क्यों नहीं पकड़ रहे हो? अगर गिरफ्तारी नहीं हुई, तो मैं फिर से आकर बैठूंगा।' इस दौरान उन्होंने एसपी को चेतावनी दी कि, 'तुम भी नप जाओगे, तुम किस चक्कर में पड़ रहे हो।'
You may also like
महिलाओं की हर छुपी तकलीफ का इलाज इन 5 देसी दानोंˈ में है छिपा लेकिन सही तरीका जानना ज़रूरी है
गाय के कत्ल से बनाई जाती है सैंकड़ों चीजें क्या आपˈ भी रोज़ाना इस्तेमाल करते हैं ये प्रोडक्ट्स
रोजाना सुबह खाली पेट लहसुन खाने से मिलते हैं ये 8ˈ चमत्कारी फायदे, तीसरा फायदा आपको हैरान कर देगा
हिंदू होकर भी सिर्फ बीफ खाते हैं ये 5 बॉलीवुड सितारेˈ हरी सब्ज़ी देखते ही बनाते हैं मुँह
8वीं पास यह महिला अच्छे-अच्छे कारोबारी को दे रही है टक्कर, घर बैठे इस बिजनेस से कमा रही जबरदस्त मुनाफा