नई दिल्ली: लार्जकैप स्टॉक लार्सन एंड टुब्रो के शेयर में तेज़ी देखी जा रही है. शुक्रवार को यह स्टॉक 3,477 रुपये के लेवल पर खुला और ख़बर लिखे जाने तक कंपनी के शेयर 3.53 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 3,442 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे. कंपनी के शेयरों में यह तेज़ी तिमाही नतीजों के बाद देखी जा रही है. साथ ही कंपनी ने डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है. तिमाही के नतीजेकंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंसोलिडेटिड नेट प्रॉफिट में 25 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी दर्ज करते हुए 5,497 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की. पिछले साल की इसी तिमाही में यह 4,396 करोड़ रुपये था. कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 11 प्रतिशत बढ़कर 74,392 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 67,079 करोड़ रुपये था.पूरे फाइनेंशियल ईयर की बात करें तो कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (पीएटी) 15 प्रतिशत बढ़कर 15,037 करोड़ रुपये हो गया. जबकि वित्त वर्ष 2024 में यह 13,059 करोड़ रुपये था. कंपनी का टोटल रेवेन्यू भी एक साल पहले के 2,21,113 करोड़ रुपये से 16 प्रतिशत से बढ़कर 2,55,734 करोड़ रुपये हो गया.कंपनी का EBITDA भी 13 प्रतिशत बढ़कर 8,203 करोड़ रुपये हो गया. साथ ही, कंपनी का EBITDA मार्जिन 20 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी के साथ 11 प्रतिशत हो गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 10.8 प्रतिशत था. डिविडेंड का तोहफाकंपनी के बोर्ड ने अपने शेयरधारकों के लिए 34 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है, जिसके लिए कंपनी के 3 जून,2025 की रिकॉर्ड डेट तय की है. ऑर्डर बुक बेहद मजबूतकंपनी ने 31 मार्च,2025 को समाप्त वर्ष के दौरान ग्रुप लेवल पर 3,56,631 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल किए, जो पिछले साल की तुलना में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दिखाता है. कंपनी की फाइलिंग के मुताबिक, ये ऑर्डर अलग-अलग सेगमेंट जैसे कि रिन्यूएबल एनर्जी, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन, हवाई अड्डों, कमर्शियल और रेजिडेंशियल बिल्डिंग्स और मेट्रो से मिले हैं.इस दौरान, कंपनी के इंटरनेशनल ऑर्डर 2,07,478 करोड़ रुपये रहे, जो कुल ऑर्डर प्रवाह का 58% था. अकेले मार्च तिमाही में, कंपनी ने 89,613 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल किए, जो पिछले साल की समान तिमाही से 24 प्रतिशत ज़्यादा है.
You may also like
RSS News: “देश की रक्षा के लिए…”; 'ऑपरेशन सिंदूर' पर आरएसएस की अहम प्रतिक्रिया सामने आई
भारत में नहीं तो इंग्लैंड सही! माइकल वॉन का BCCI को खास आइडिया- IPL के बचे मैच यूके में कराओ
टॉम क्रूज़ की 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' का भव्य प्रीमियर
India-Pakistan War: भगवान न करे… ; भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच महबूबा मुफ्ती का सनसनीखेज बयान
घर की रेलिंग को साफ करने के आसान टिप्स