नई दिल्ली: इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेंट्स बनाने के व्यवसाय में शामिल सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी के शेयर मंगलवार 11 नवंबर को फुल फोकस में रहेंगे। इसकी सबसे बड़ी वजह कंपनी के सितंबर क्वार्टर के रिजल्ट माना जा रहा है। जिसे कंपनी ने सोमवार की देर शाम को जारी किया है। जिसमें Syrma SGS Technology Ltd का परफॉर्मेंस लगभग सभी मोर्चे पर शानदार रहा है।
मुनाफे और रेवेन्यू में तेजीदूसरी तिमाही में सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी कंपनी का मुनाफा 64 करोड़ रुपए के लेवल पर चला गया है, जो साल भर पहले के मुनाफे 36.2 करोड़ रुपए के मुकाबले 76.8% से अधिक है। दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1145.8 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है जो सालाना आधार पर 37.6% की ग्रोथ को दर्शा रहा है 1 साल पहले के सितंबर क्वार्टर में कंपनी को 832.7 करोड़ रुपए का रेवेन्यू प्राप्त हुआ था।
मार्जिन और एबिटडा भी जबरदस्तसिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी कंपनी का दूसरी तिमाही में Ebitda 115.10 करोड़ रुपए के लेवल पर चला गया है जो साल भर पहले मुकाबले 62.3% से अधिक है। इस दौरान कंपनी का Ebitda मार्जिन 154 बेसिस प्वाइंट से बढ़कर के 10.05% पर चला गया है जो साल भर पहले के सितंबर क्वार्टर में 8.51% पर था।
6 महीने में 53% रिटर्नशेयर परफॉर्मेंस पर गौर किया जाए तो पिछले एक सप्ताह में सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी कंपनी का शेयर 2% का रिटर्न बना कर दे चुका है। वहीं पिछले 1 महीने में शेयर के भाव में 4% का नेगेटिव रिटर्न देखने को मिला है हालांकि पिछले 3 महीने में शेयर में 14% का अच्छा रिटर्न और पिछले 6 महीने में 53% का बढ़िया रिटर्न दिया है पिछले 1 साल में यह शेयर 46% अधिक का मुनाफा बना कर दे चुका है।
सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी कंपनी का शेयर 1.07% की तेजी के साथ सोमवार 10 नवंबर को 808 रुपए के भाव पर ट्रेड करके बंद हुआ है। 15,552 करोड़ के मार्केट कैप के साथ यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक सर्विसेज सेगमेंट में ऑपरेट करती है। कंपनी अपने सेक्टर की 11वीं सबसे बड़ी कंपनी है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
मुनाफे और रेवेन्यू में तेजीदूसरी तिमाही में सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी कंपनी का मुनाफा 64 करोड़ रुपए के लेवल पर चला गया है, जो साल भर पहले के मुनाफे 36.2 करोड़ रुपए के मुकाबले 76.8% से अधिक है। दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1145.8 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है जो सालाना आधार पर 37.6% की ग्रोथ को दर्शा रहा है 1 साल पहले के सितंबर क्वार्टर में कंपनी को 832.7 करोड़ रुपए का रेवेन्यू प्राप्त हुआ था।
मार्जिन और एबिटडा भी जबरदस्तसिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी कंपनी का दूसरी तिमाही में Ebitda 115.10 करोड़ रुपए के लेवल पर चला गया है जो साल भर पहले मुकाबले 62.3% से अधिक है। इस दौरान कंपनी का Ebitda मार्जिन 154 बेसिस प्वाइंट से बढ़कर के 10.05% पर चला गया है जो साल भर पहले के सितंबर क्वार्टर में 8.51% पर था।
6 महीने में 53% रिटर्नशेयर परफॉर्मेंस पर गौर किया जाए तो पिछले एक सप्ताह में सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी कंपनी का शेयर 2% का रिटर्न बना कर दे चुका है। वहीं पिछले 1 महीने में शेयर के भाव में 4% का नेगेटिव रिटर्न देखने को मिला है हालांकि पिछले 3 महीने में शेयर में 14% का अच्छा रिटर्न और पिछले 6 महीने में 53% का बढ़िया रिटर्न दिया है पिछले 1 साल में यह शेयर 46% अधिक का मुनाफा बना कर दे चुका है।
सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी कंपनी का शेयर 1.07% की तेजी के साथ सोमवार 10 नवंबर को 808 रुपए के भाव पर ट्रेड करके बंद हुआ है। 15,552 करोड़ के मार्केट कैप के साथ यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक सर्विसेज सेगमेंट में ऑपरेट करती है। कंपनी अपने सेक्टर की 11वीं सबसे बड़ी कंपनी है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like

जिंदगी तलाशने गए थे हिस्से आई मौत... दिल्ली ब्लास्ट में UP के 4 लोगों ने तोड़ा दम, थमने का नाम नहीं ले रहे आंसू

रणजी ट्रॉफी में डक पर आउट हुए अर्जुन तेंदुलकर, मध्य प्रदेश के खिलाफ बल्ले से महा फ्लॉप रहे सचिन के लाल

Groww IPO Allotment and GMP: ग्रे मार्केट में Groww भी Down... पीक से 82% गिरी कीमत, अलॉटमेंट आज, जानें कैसे चेक करें शेयर मिले या नहीं

Delhi Lal Quila Blast: फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल के भंडाफोड़ से घबरा गया था डॉ मोहम्मद उमर, क्या इसलिए खुद को उड़ाया?

Delhi Blast: आतंक का नया मॉड्यूल..कहानी पढ़े-लिखे 'वाइट कॉलर' मौत के सौदागरों की




