श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी (Shriram General Insurance) ने मार्च 2025 की तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं, जो कंपनी के मजबूत प्रदर्शन और भविष्य की योजनाओं का संकेत दे रहे हैं। कंपनी ने इस तिमाही में 130 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो पिछले साल इसी अवधि में दर्ज 121 करोड़ रुपये से 8 फीसदी अधिक है।केवल मुनाफा ही नहीं, कंपनी की ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम इनकम (GDPI) में भी भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह आंकड़ा मार्च 2025 तिमाही में बढ़कर 1,099 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 876 करोड़ रुपये था। यानी श्रीराम इंश्योरेंस ने 25% की जबरदस्त ग्रोथ हासिल की है।पूरे वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो कंपनी का शुद्ध मुनाफा 13% की बढ़त के साथ 515 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्तवर्ष में 455 करोड़ रुपये था।2025 के लिए श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी का GWP वित्त वर्ष 2024 में 3,036 करोड़ रुपये से 24 प्रतिशत बढ़कर 3,753 करोड़ रुपये हो गया।सॉल्वेंसी रेशो जो किसी बीमा कंपनी की वित्तीय स्थिति का सबसे अहम सूचकांक होता है, वो भी मार्च अंत तक 3.51 गुना रहा, जबकि रेगुलेटरी न्यूनतम सीमा सिर्फ 1.5 गुना होती है।श्रीराम जनरल इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ अनिल अग्रवाल ने नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "हम अपने पोर्टफोलियो को विविध बनाकर, डिजिटल क्षमताओं को मजबूत बनाकर और कम सेवा प्राप्त बाजारों में अपनी उपस्थिति बढ़ाकर आगे बढ़ने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य सतत विकास और शेयरधारकों के लिए स्थायी मूल्य निर्माण है।"इस बयान से साफ है कि श्रीराम जनरल इंश्योरेंस सिर्फ मुनाफा कमाने तक सीमित नहीं रहना चाहता, बल्कि आने वाले वर्षों में अपने संचालन को और ज्यादा आधुनिक, व्यापक और सामाजिक रूप से जिम्मेदार बनाना चाहता है।(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं)
You may also like
डिडी के पहले दिन के ट्रायल में शामिल हुईं गर्लफ्रेंड डाना ट्रान
बॉलीवुड के लापता सितारे: जो सालों से हैं गायब
बरेली में पति ने पत्नी के कारण आत्महत्या की, सुसाइड नोट में लिखा दर्द
कौन हैं कमल हासन के नए पत्र के पीछे की प्रेरणा? जानें उनके संदेश का महत्व!
Lil Wayne की पूर्व प्रेमिका ने सोशल मीडिया पर किया खुलासा