ब्लूस्टोन ज्वेलरी एंड लाइफस्टाइल लिमिटेड, जो अपने प्रमुख ब्रांड ‘ब्लूस्टोन’ के तहत समकालीन ज्वेलरी पेश करती है, ने शुक्रवार को आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से 693 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जुटाई। कंपनी ने बीएसई की वेबसाइट पर अपलोड सर्कुलर के मुताबिक 1.34 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर 517 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आवंटित किए, जिससे कुल राशि 693.29 करोड़ रुपये हो गई। इसमें अमांसा होल्डिंग्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड, गोल्डमैन सैक्स, आदित्य बिड़ला सनलाइफ एमएफ, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, सोसाइटी जेनरल, डीएसपी इंडिया एमएफ, पीजीआईएम इंडिया एमएफ, एक्सिस एमएफ और मोतीलाल ओसवाल एमएफ जैसे बड़े संस्थागत निवेशक शामिल रहे।
आईपीओ की तारीख और प्राइस बैंडब्लूस्टोन का आईपीओ 11 अगस्त को खुलकर 13 अगस्त को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड 492 रुपये से 517 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इसमें 820 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 1,39,39,063 इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है, जिसकी वैल्यू 720.65 करोड़ रुपये है। इस तरह कुल इश्यू साइज 1,540.65 करोड़ रुपये पर पहुंचता है।
बिक्री करने वाले शेयरधारक और फंड का इस्तेमालOFS में अपने हिस्सेदारी बेचने वालों में कलारी कैपिटल पार्टनर्स II, एलएलसी, सामा कैपिटल II, लिमिटेड, सुनील कांत मुंजाल (और हीरो एंटरप्राइज पार्टनर वेंचर्स के अन्य भागीदार) और अन्य शामिल हैं। फ्रेश इश्यू से जुटाई गई राशि कंपनी अपने वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों में उपयोग करेगी।
कंपनी का सफर और विस्तारबेंगलुरु स्थित ब्लूस्टोन ने 2011 में अपना ब्रांड लॉन्च किया और आज यह देश के प्रमुख ज्वेलरी रिटेलर्स में से एक बन चुका है। 31 मार्च 2025 तक कंपनी के पास 26 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 117 शहरों में 275 स्टोर्स का नेटवर्क है, जो 12,600 से अधिक पिन कोड कवर करता है। कंपनी के मुंबई, जयपुर और सूरत में तीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं। इस इश्यू के लिए एक्सिस कैपिटल, आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।
(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)
आईपीओ की तारीख और प्राइस बैंडब्लूस्टोन का आईपीओ 11 अगस्त को खुलकर 13 अगस्त को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड 492 रुपये से 517 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इसमें 820 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 1,39,39,063 इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है, जिसकी वैल्यू 720.65 करोड़ रुपये है। इस तरह कुल इश्यू साइज 1,540.65 करोड़ रुपये पर पहुंचता है।
बिक्री करने वाले शेयरधारक और फंड का इस्तेमालOFS में अपने हिस्सेदारी बेचने वालों में कलारी कैपिटल पार्टनर्स II, एलएलसी, सामा कैपिटल II, लिमिटेड, सुनील कांत मुंजाल (और हीरो एंटरप्राइज पार्टनर वेंचर्स के अन्य भागीदार) और अन्य शामिल हैं। फ्रेश इश्यू से जुटाई गई राशि कंपनी अपने वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों में उपयोग करेगी।
कंपनी का सफर और विस्तारबेंगलुरु स्थित ब्लूस्टोन ने 2011 में अपना ब्रांड लॉन्च किया और आज यह देश के प्रमुख ज्वेलरी रिटेलर्स में से एक बन चुका है। 31 मार्च 2025 तक कंपनी के पास 26 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 117 शहरों में 275 स्टोर्स का नेटवर्क है, जो 12,600 से अधिक पिन कोड कवर करता है। कंपनी के मुंबई, जयपुर और सूरत में तीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं। इस इश्यू के लिए एक्सिस कैपिटल, आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।
(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)
You may also like
ZIM vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को पारी और 359 रनों से हराकर, दर्ज की टेस्ट इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी जीत
9 अगस्त, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
'काकोरी कांड' के सौ साल, पीएम मोदी और सीएम योगी ने क्रांतिकारियों को किया याद
सेबी ने मान्यता प्राप्त निवेशकों के लिए एक्सक्लूसिव एआईएफ योजनाओं का प्रस्ताव रखा
अभिनेता रहमान ने श्वेता मेनन का किया समर्थन, आरोपों पर नाराज