Next Story
Newszop

US China Trade War: चीन से जंग में ट्रंप का मास्टरस्ट्रोक, ठोका 125% टैरिफ, बाकी देशों को मिला 90 दिन का ब्रेक

Send Push
डोनाल्ड ट्रंप की नई घोषणा के बाद US China ट्रेड वॉर में एक नया मोड़ सामने आया है. अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा कदम उठाते हुए चीन पर 125% का टैरिफ तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया. जहां चीन पर ट्रंप आग बबूला दिखे वहीं अन्य देशों पर उन्होंने राहत दिखाई. चीन को छोड़कर अन्य देशों पर लगाया गया रेसिप्रोकल टैरिफ को 90 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है. तब तक सभी देशों पर केवल 10% का टैरिफ लागू होगा. ट्रंप ने समय रहते दुनिया को ट्रेड वॉर की कगार से वापस खींच लाया. चीन कर रहा है वैश्विक बाजारों का अनादर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने चीन के लिए लिखा कि वह वैश्विक बाजारों के प्रति अनादर दिखा रहा है. इसलिए इसके जवाब में उन्होंने चीन पर लगाए जा रहे टैरिफ को 125% कर दिया है. वहीं 10% टैरिफ पिछले शनिवार को लागू होने वाले अधिकांश देशों के लिए आधार रेखा दर थी. यह ट्रम्प द्वारा भारत पर 26% टैरिफ, यूरोपीय संघ के लिए निर्धारित 20% टैरिफ, जापान से आयात पर 24% और दक्षिण कोरिया से उत्पादों पर 25% से काफी कम है. हालांकि यह 10% टैरिफ अभी भी को देशों पर अमेरिका द्वारा पहले लगाए गए टैरिफ से ज्यादा है. लेकिन ट्रंप किया घोषणा दुनिया के लिए राहत भरी है. चीन और ट्रंप के बीच छिड़ गई है व्यापार जंग अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूएस चीन ट्रेड वॉर में नया कदम लिया है. प्रेसिडेंट ट्रंप ने अमेरिका फर्स्ट नीति के अंतर्गत 2 अप्रैल को सभी देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. जिसमें चीन पर 34% का टैरिफ लगाया था. ये टैरिफ 9 अप्रैल से लागू होने वाले थे. लेकिन उसके पहले ही चीन ने जवाबी कार्यवाही करते हुए अमेरिका से आने वाले सभी सामानों पर 34% का टैरिफ लगा दिया. अमेरिका चीन द्वारा लगाए गए जवाबी टैरिफ से नाराज था. इसके बाद प्रेसिडेंट ट्रंप ने चीन को 8 अप्रैल तक मोहलत दी थी कि वह जवाबी टैरिफ वापस ले लें, नहीं तो उसके खिलाफ अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा. जब चीन की तरफ से जवाबी टैरिफ वापस नहीं लिया गया तो अमेरिकी प्रेसिडेंट ने घोषणा की कि चीन से आने वाले सामानों पर 9 अप्रैल से 104 % का टैरिफ वसूला जाएगा. ट्रंप के फैसले के बाद चीन तुरंत सक्रिय हो गया और अमेरिकी उत्पादों पर 84% का टैरिफ लगा दिया. अब फिर प्रेसिडेंट ट्रंप ने चीन पर जवाबी कार्यवाही करते हुए टैरिफ को 125% कर दिया है. ट्रंप के इस कदम के बाद चीन की तरफ से प्रतिक्रिया आनी अभी बाकी है. अंत तक लड़ेगा चीन चीन के द्वारा पहले ही यह कहा जा चुका है कि वह अमेरिका के सामने झुकेगा नहीं. अमेरिका द्वारा की जा रही कार्यवाहियों के जवाब से लड़ने के लिए अंत तक चीन डटा रहेगा. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि चीन ने अमेरिका को लूटा है और अब वह धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसके पहले ट्रंप प्रशासन के द्वारा जो 104% का टैरिफ लगाया गया था उसमें 10% बेसलाइन टैरिफ और अतिरिक्त 94% शामिल था.ट्रंप प्रशासन के इस कदम से अमेरिका में चीन से आने वाले सामान जैसे कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक, खिलौने आदि की कीमत बढ़ जाएगी. इसका असर अमेरिकी उपभोक्ताओं पर भी दिखाई पड़ सकता है. हालांकि ट्रंप का कहना है कि इससे अमेरिका विनिर्माण को बढ़ावा देगा यानी अमेरिका में ही निर्माण की प्रक्रिया बढ़ जाएगी. जिससे अमेरिका को फायदा होगा.
Loving Newspoint? Download the app now