अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर प्राइस में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेज़ी दिखाई दी है और अब एक और नई खबर अपोलो हॉस्पिटल्स के स्टॉक में हलचल मचा सकती है. अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि वह अपनी सहायक कंपनी अपोलो हेल्थ एंड लाइफस्टाइल लिमिटेड (एएचएलएल) में इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (आईएफसी) की 31% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. Apollo Hospitals Enterprise Ltd के शेयर शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ 7,874.50 रुपए के लेवल पर बंद हुए.कंपनी का मार्केट कैप 1.13 लाख करोड़ रुपए है.
Apollo Hospitals के स्टॉक में पिछले दिनों 7,980.00 रुपए का नया ऑल टाइम हाई लेवल देखने को मिला था. इस खबर के बाद स्टॉक में सोमवार को नया ऑल टाइम हाई लेवल देखने को मिल सकता है, क्योंकि अधिग्रहण की खबर से उत्साहित होकर स्टॉक सोमवार को अच्छी खासी बढ़त में खुल सकता है. फिलहाल स्टॉक लगातार तेज़ी में चल रहा है और पिछले एक माह में इस स्टॉक में 9% की तेज़ी देखने को मिली है. Apollo Hospitals हेल्थकेयर सेक्टर में सबसे अधिक तेज़ी से बढ़ने वाला स्टॉक है और इसने पिछले पांच साल में 400% तक का रिटर्न दिया है.
अधिग्रहण के बाद हिस्सेदारी में यह फर्क आएगा कि AHLL, AHEL की 100% स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन जाएगी, जिसमें 99.42% हिस्सेदारी अपोलो के पास होगी और शेष ESOP पूल के अंतर्गत होगी.
अपोलो ने एक बयान में कहा कि इस कदम से परिचालनगत तालमेल में सुधार, नियोजित पूंजी पर प्रतिफल (आरओसीई) में सुधार, और एएचएलएल के चारों कार्यक्षेत्रों में अनुशासित विकास संभव होने की उम्मीद है.
आईएफसी ने दिसंबर 2016 में एएचएलएल में निवेश किया था और 450 करोड़ रुपये में 29.03% हिस्सेदारी हासिल की थी. यह निवेश आईएफसी के अपने खाते और आईएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा प्रबंधित आईएफसी इमर्जिंग एशिया फंड के बीच बराबर-बराबर विभाजित किया गया था.
एएचएलएल ने वित्त वर्ष 2025 में 1553.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जो वित्त वर्ष 2024 में 1365.3 करोड़ रुपये था. कंपनी जीनोमिक्स, मॉलिक्यूलर डायग्नोस्टिक्स और पर्सनलाइज्ड हेल्थ स्क्रीनिंग के ज़रिए डायग्नोस्टिक्स और प्राइमरी केयर में हाई टीन सीएजीआर ग्रोथ का लक्ष्य लेकर चल रही है.
अपोलो ने गुरुग्राम में प्रोटियस वन सिंगल गैन्ट्री प्रोटॉन बीम थेरेपी सिस्टम वाला 100-बेड वाला एक व्यापक ऑन्कोलॉजी केंद्र स्थापित करने के लिए आंतरिक संसाधनों से 573 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना की भी घोषणा की. चेन्नई और हैदराबाद के बाद यह भारत में अपोलो का तीसरा प्रोटॉन थेरेपी केंद्र होगा.
Apollo Hospitals के स्टॉक में पिछले दिनों 7,980.00 रुपए का नया ऑल टाइम हाई लेवल देखने को मिला था. इस खबर के बाद स्टॉक में सोमवार को नया ऑल टाइम हाई लेवल देखने को मिल सकता है, क्योंकि अधिग्रहण की खबर से उत्साहित होकर स्टॉक सोमवार को अच्छी खासी बढ़त में खुल सकता है. फिलहाल स्टॉक लगातार तेज़ी में चल रहा है और पिछले एक माह में इस स्टॉक में 9% की तेज़ी देखने को मिली है. Apollo Hospitals हेल्थकेयर सेक्टर में सबसे अधिक तेज़ी से बढ़ने वाला स्टॉक है और इसने पिछले पांच साल में 400% तक का रिटर्न दिया है.
अधिग्रहण के बाद हिस्सेदारी में यह फर्क आएगा कि AHLL, AHEL की 100% स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन जाएगी, जिसमें 99.42% हिस्सेदारी अपोलो के पास होगी और शेष ESOP पूल के अंतर्गत होगी.
अपोलो ने एक बयान में कहा कि इस कदम से परिचालनगत तालमेल में सुधार, नियोजित पूंजी पर प्रतिफल (आरओसीई) में सुधार, और एएचएलएल के चारों कार्यक्षेत्रों में अनुशासित विकास संभव होने की उम्मीद है.
आईएफसी ने दिसंबर 2016 में एएचएलएल में निवेश किया था और 450 करोड़ रुपये में 29.03% हिस्सेदारी हासिल की थी. यह निवेश आईएफसी के अपने खाते और आईएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा प्रबंधित आईएफसी इमर्जिंग एशिया फंड के बीच बराबर-बराबर विभाजित किया गया था.
एएचएलएल ने वित्त वर्ष 2025 में 1553.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जो वित्त वर्ष 2024 में 1365.3 करोड़ रुपये था. कंपनी जीनोमिक्स, मॉलिक्यूलर डायग्नोस्टिक्स और पर्सनलाइज्ड हेल्थ स्क्रीनिंग के ज़रिए डायग्नोस्टिक्स और प्राइमरी केयर में हाई टीन सीएजीआर ग्रोथ का लक्ष्य लेकर चल रही है.
अपोलो ने गुरुग्राम में प्रोटियस वन सिंगल गैन्ट्री प्रोटॉन बीम थेरेपी सिस्टम वाला 100-बेड वाला एक व्यापक ऑन्कोलॉजी केंद्र स्थापित करने के लिए आंतरिक संसाधनों से 573 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना की भी घोषणा की. चेन्नई और हैदराबाद के बाद यह भारत में अपोलो का तीसरा प्रोटॉन थेरेपी केंद्र होगा.
You may also like
नेपाल के 'जेन ज़ी आंदोलन' का क्या भारत-चीन पर भी हो सकता है असर
भारत बनाम पाकिस्तान : जानिए कैसा रहेगा मौसम, किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें?
ITR 2025 भरने का अभी भी है मौका, जल्द से जल्द करें ये काम, नहीं तो लग सकता है जुर्माना, जानें डिटेल्स
गोरखपुर-देवरिया में आज भी बरसेंगे बादल? जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी
कौन हैं यश राठौड़? रणजी की रन-मशीन, दलीप ट्रॉफी फाइनल में ठोके धुआंधार 194 रन