अमेरिका के प्रेसिडेंट डॉनल्ड ट्रंप 2 अप्रैल को रेसिप्रोकल टैरिफ लागू करने जा रहे हैं. इस दिन को उन्होंने अमेरिका का मुक्ति दिवस बताया है. ट्रम्प की आगामी नीतियों के बारे में विवरण स्पष्ट नहीं है, लेकिन व्हाइट हाउस की तरफ से यह संकेत दिए गए हैं कि बुधवार को टैरिफ को लेकर बड़ी घोषणाएं होगी. भारत सहित सभी देशों को इन घोषणाओं का इंतजार है. कब होगी घोषणाराष्ट्रपति ट्रंप द्वारा 2 अप्रैल को शाम 4:00 बजे टैरिफ की घोषणाएं की जा सकती है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट के अनुसार, टैरिफ तुरंत प्रभावी हो जाएंगे और गुरुवार से वसूली शुरू हो जाएगी. ट्रंप यह भी कह चुके हैं कि यह टैरिफ सभी देशों पर लागू होगा. विशेषज्ञों का मानना है कि यह मान लेना सरल है कि टैरिफ व्यवस्था बुधवार को तय हो जाएगी. कहीं अमेरिका पर ही उल्टा ना पड़ जाए यह दांवडोनाल्ड ट्रंप ने जब से टैरिफ के बारे में घोषणाएं की है, तब से कई देश उनके खिलाफ हो गए हैं. अब ट्रंप के इस टैरिफ की मार अमेरिका के अरबपतियों की नेट वर्थ पर भी दिखाई दे रही है. अमेरिका के द्वारा चीन पर पहले ही टैरिफ लगाया जा चुका है. इसके बाद भी चीन के अरबपतियों की दौलत बढ़ रही है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 10 अरबपतियों में केवल दो अरबपति अमेरिका के हैं. वहीं चीन के साथ अरबपति टॉप 10 गैनर्स की लिस्ट में शामिल हैं. अमेरिका के केवल वारेन बफेट और जैफ यस ही इस लिस्ट में हैं. टॉप 10 लूजर्स में अमेरिका के 9 अरबपतिइस साल के टॉप 10 गैनर्स में केवल अमेरिका के दो ही अरबपति है लेकिन टॉप लूजर्स की लिस्ट में अमेरिका के नौ 9 और एक कनाडा के अरबपति हैं. इस साल के टॉप लूजर्स में सबसे पहला नाम एलन मस्क का है, जो अमेरिकी प्रशासन में मंत्री भी हैं. मस्क की नीतियों के कारण अमेरिका के ही कई निवासी उनके खिलाफ हो गए हैं. इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक एलन मस्क ने 110 अरब डॉलर गवा दिए हैं.
You may also like
वक़्फ़ संशोधन बिल तीखी बहस के बाद लोकसभा में हुआ पास अब राज्य सभा की बारी, किसने क्या कहा?
ट्रंप का भारत पर टैरिफ का झटका: दोस्ती के साथ शुल्क भी
दो दोस्तों के सामने छात्र ने 14वीं मंजिल से छलांग लगा दी
भारत की एकमात्र ट्रेन जो बिना रुके चलती है 58 किलोमीटर.. 6 घंटे 30 मिनट का लगता है कुल समय ﹘
मौलवी साहब ने माइक ऑफ नहीं किया और चले गए सोने, फिर जो सुनाई दिया वह बड़ा मजेदार था देखें Video ﹘