जेन Z यानि जिनका जन्म जन्म 1997-2012 के बीच हुआ हो. यह जेनरेशन न केवल सोशल मीडिया और टेक्नोलॉजी में ट्रेंड्स को फॉलो करते हैं बल्कि इन्वेस्टमेंट में भी कुछ अलग कर रहे हैं. ये मिलेनियल्स या जेन x की तुलना में इनके फंडे काफी अलग होते हैं. उनके निवेश के 4 ऐसे सीक्रेट हैं जो इन्हें अन्य जेनरेशन से अलग बनाते हैं. जेनजी इन्वेस्टमेंट डिसीजन लेने में काफी बोल्ड, टेक सेवी और फ्यूचर फोकस्ड भी हैं.
यह है जेन जी के इन्वेस्टमेंट के 4 टॉप सीक्रेट
1. इन्वेस्टमेंट की दुनिया में कदम निवेश की दुनिया में Gen Z बहुत जल्दी कदम रख रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार औसतन 19 साल की उम्र में ये निवेश की शुरुआत कर देते हैं. बात की जाए मिलेनियल्स की तो निवेश शुरू करने की इनकी औसत उम्र 25 साल और जेन x की औसतन 30 साल है. जेन जी के निवेश की दुनिया में जल्दी कदम रखने के पीछे के कारणों में निवेश के डिजिटल प्लेटफॉर्म हैं. यह जेनरेशन कम उम्र में ही निवेश की छोटी शुरुआत करती है जिससे वे निवेश के प्रति काफी पहले ही सजक और डिसिप्लिन हो जाते हैं.
2. क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्टमेंटक्रिप्टोकरंसी की दुनिया में जेनरेशन z सबसे आगे है. एक रिपोर्ट के अनुसार लगभग 55% जेनरेशन z निवेशक बिटकॉइन एथेरियम या अन्य डिजिटल करेंसी में निवेश करना पसंद करते हैं. बात की जाए ओल्ड जनरेशन की तो उनका आंकड़ा केवल 20% है. जिसे यह साफ होता है की जनरेशन जेट हाई रिटर्न और फ्यूचर फोकस्ड ऑप्शन को ज्यादा पसंद करते हैं भले ही उनमें अस्थिरता हो.
3. टेक्नोलॉजी और रोबो-एडवाइज़र्स पर भरोसा टेक्नोलॉजी पर मजबूत पकड़ होने के कारण Gen Z इन्वेस्टमेंट में भी टेक्नोलॉजी का सहारा लेते हैं. वे कई रोबो एडवाइजर और मोबाइल एप्स के माध्यम से इन्वेस्टमेंट करते हैं जो उन्हें जो जेनरेशन से काफी अलग बनाता है. इन्वेस्टमेंट रिलेटेड मोबाइल एप्स लो कॉस्ट स्ट्रक्चर और यूजर फ्रेंडली डिजाइन इन्हें आकर्षित करता है.
ये लंबे फाइनेंशियल गाइड या जटिल चार्ट्स को ज्यादा पसंद नहीं करते हैं इसके बजाय वे स्मूथ इन्वेस्टमेंट प्रक्रिया को ज्यादा फॉलो करते हैं. जिसके लिए वे AI-पावर्ड टूल्स के माध्यम से रिस्क को एनालिसिस करके अपने पोर्टफोलियो को मैनेज करते हैं.
4. सोशल मीडिया का इंपैक्टओल्ड जनरेशन की तुलना में Gen Z के इन्वेस्टमेंट डिसीजन सोशल मीडिया से प्रभावित होते हैं. ये लोग बड़े-बड़े फाइनेंशियल इनफ्लुएंसर्स को फॉलो करते हैं. बात करें ओल्ड जनरेशन की तो वह फाइनेंशियल एडवाइजर या न्यूज़पेपर पर ज्यादा भरोसा करते हैं. Gen Z भले ही सोशल मीडिया से इन्वेस्टमेंट आईडियाज लेते हैं लेकिन वे ट्रांसपेरेंसी का भी खूब ध्यान रखते हैं.
यह है जेन जी के इन्वेस्टमेंट के 4 टॉप सीक्रेट
1. इन्वेस्टमेंट की दुनिया में कदम निवेश की दुनिया में Gen Z बहुत जल्दी कदम रख रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार औसतन 19 साल की उम्र में ये निवेश की शुरुआत कर देते हैं. बात की जाए मिलेनियल्स की तो निवेश शुरू करने की इनकी औसत उम्र 25 साल और जेन x की औसतन 30 साल है. जेन जी के निवेश की दुनिया में जल्दी कदम रखने के पीछे के कारणों में निवेश के डिजिटल प्लेटफॉर्म हैं. यह जेनरेशन कम उम्र में ही निवेश की छोटी शुरुआत करती है जिससे वे निवेश के प्रति काफी पहले ही सजक और डिसिप्लिन हो जाते हैं.
2. क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्टमेंटक्रिप्टोकरंसी की दुनिया में जेनरेशन z सबसे आगे है. एक रिपोर्ट के अनुसार लगभग 55% जेनरेशन z निवेशक बिटकॉइन एथेरियम या अन्य डिजिटल करेंसी में निवेश करना पसंद करते हैं. बात की जाए ओल्ड जनरेशन की तो उनका आंकड़ा केवल 20% है. जिसे यह साफ होता है की जनरेशन जेट हाई रिटर्न और फ्यूचर फोकस्ड ऑप्शन को ज्यादा पसंद करते हैं भले ही उनमें अस्थिरता हो.
3. टेक्नोलॉजी और रोबो-एडवाइज़र्स पर भरोसा टेक्नोलॉजी पर मजबूत पकड़ होने के कारण Gen Z इन्वेस्टमेंट में भी टेक्नोलॉजी का सहारा लेते हैं. वे कई रोबो एडवाइजर और मोबाइल एप्स के माध्यम से इन्वेस्टमेंट करते हैं जो उन्हें जो जेनरेशन से काफी अलग बनाता है. इन्वेस्टमेंट रिलेटेड मोबाइल एप्स लो कॉस्ट स्ट्रक्चर और यूजर फ्रेंडली डिजाइन इन्हें आकर्षित करता है.
ये लंबे फाइनेंशियल गाइड या जटिल चार्ट्स को ज्यादा पसंद नहीं करते हैं इसके बजाय वे स्मूथ इन्वेस्टमेंट प्रक्रिया को ज्यादा फॉलो करते हैं. जिसके लिए वे AI-पावर्ड टूल्स के माध्यम से रिस्क को एनालिसिस करके अपने पोर्टफोलियो को मैनेज करते हैं.
4. सोशल मीडिया का इंपैक्टओल्ड जनरेशन की तुलना में Gen Z के इन्वेस्टमेंट डिसीजन सोशल मीडिया से प्रभावित होते हैं. ये लोग बड़े-बड़े फाइनेंशियल इनफ्लुएंसर्स को फॉलो करते हैं. बात करें ओल्ड जनरेशन की तो वह फाइनेंशियल एडवाइजर या न्यूज़पेपर पर ज्यादा भरोसा करते हैं. Gen Z भले ही सोशल मीडिया से इन्वेस्टमेंट आईडियाज लेते हैं लेकिन वे ट्रांसपेरेंसी का भी खूब ध्यान रखते हैं.
You may also like
संसद सत्र में शामिल होने के लिए इंजीनियर राशिद को मिली कस्टडी पैरोल
उन्नत लड़ाकू हेलीकॉप्टर अपाचे से भारतीय वायुसेना की ताकत में होगा इजाफा : पीके सहगल
जघन्य अपराधों के खिलाफ ओडिशा सरकार सख्त, नहीं बख्शे जाएंगे आरोपी : प्रवती परिदा
Devendra Fadnavis: 'हम दुश्मन नहीं हैं', महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस ने विरोधियों उद्धव ठाकरे, शरद पवार को दिया धन्यवाद, जानिए क्यों?
क्लर्क ने कोर्ट के अंदर लगाई फांसी, वर्कलोड का आरोप, पुलिस ने कहा- नहीं मिला कोई सुसाइड नोट