एम्पलाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) ने एक नया डिजिटल फीचर शुरू किया है, जिसके जरिए एम्पलाई आधार बेस्ड फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी (FAT) का इस्तेमाल करके अपनी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जनरेट और एक्टिव कर सकते हैं। EPFO ने यह नया फीचर गलतियों को कम करने और यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के उद्देश्य से लाया है. अभी तक UAN जनरेशन मुख्य रूप से नौकरी देने वाली कंपनियां के द्वारा किया जाता था। व्यक्तिगत विवरण जैसे पिता का नाम या मोबाइल नंबर में गलतियां आम थीं। कई मामलों में कंपनियां कर्मचारियों के साथ UAN की जानकारी तक शेयर नहीं करती थी.इससे UAN एक्टीवेशन में देरी होती थी. एक्टीवेशन के लिए आधार OTP का इस्तेमाल करके एक अलग कदम उठाना आवश्यक था, जिससे भ्रम और बढ़ गया था। अब EPFO एम्पलाई को UMANG ऐप के माध्यम से फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए सीधे अपना UAN जनरेट और एक्टिव करने का फीचर शुरू कर दिया है. फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से नया UAN प्रोसेसअब एम्पलाई और कंपनियां UMANG ऐप और AadhaarFaceRD ऐप का इस्तेमाल करके UAN जनरेट कर सकते हैं।
- दोनों में से किसी ऐप को प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड करें.
- अब ऐप को ओपन करें और UAN सर्विस में जाकर 'UAN अलॉटमेंट और एक्टीवेशन' को क्लिक करें.
- आधार नंबर और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर डालें.
- अब टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करके OTP से वैरिफाई करें.
- डिवाइस के कैमरे का इस्तेमाल करके एक लाइव फोटो खींचें।
- अब जानकारी आधार रिकॉर्ड्स से मेल खाने पर UAN जनरेट हो जाता है और SMS के माध्यम से भी जानकारी मिल जाएगी.
- UAN अपने आप एक्टिव हो जाएगा और e-UAN कार्ड तुरंत डाउनलोड कर सकते हैं.
You may also like
राजस्थान के सत्रह जिलों को आज भी झुलसाएगी लू, चार जिलाें में रेड अलर्ट
नेशनल हेराल्ड मामले में बीजेपी प्रदेश प्रभारी का कांग्रेस पर पलटवार, देखें वीडियो
सनस्क्रीन विवाद : अपमानजनक है एचयूएल का विज्ञापन! जानें होनासा कंज्यूमर की याचिका पर कोर्ट ने क्या कहा
5g smartphones under 10000 rupees : Motorola और Samsung के 5G फोन ₹10,000 से कम में, आज ही खरीदें
IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के संदीप शर्मा के नाम दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड