एसीई एमएफ के आंकड़ों से पता चलता है कि पांच ईएलएसएस या टैक्स-सेविंग म्यूचुअल फंड ऐसे रहे हैं जिन्होंने पिछले तीन सालों में निवेशकों के 1.50 लाख रुपये के एकमुश्त निवेश को 1.65 गुना से ज़्यादा बढ़ाया है. इस अवधि में इस कैटेगरी में 36 फंड थे. ईएलएसएस फंड में सबसे कम अनिवार्य लॉक-इन अवधि तीन साल होती है. चूंकि ये फंड शेयरों में निवेश करते हैं, इसलिए इनमें लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न देने की क्षमता होती है. मोतीलाल ओसवाल ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड (Motilal Oswal ELSS Tax Saver Fund)सबसे टॉप पर रहा मोतीलाल ओसवाल ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड. इस फंड ने पिछले तीन सालों में 1.50 लाख रुपये के एकमुश्त निवेश को 1.90 गुना बढ़ाकर 2.85 लाख रुपये कर दिया. इसकी सीएजीआर 23.91% रही. एसबीआई लॉन्ग-टर्म इक्विटी फंड (SBI Long-Term Equity Fund)एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड दूसरे नंबर पर रहा. यह सबसे पुराना ईएलएसएस फंड है, जिसने पिछले तीन वर्षों में 23.26% की सीएजीआर के साथ 1.50 लाख रुपये के एकमुश्त निवेश को 1.87 गुना बढ़ाकर 2.80 लाख रुपये कर दिया. एचडीएफसी ईएलएसएस टैक्स सेवर (HDFC ELSS Tax saver)नंबर तीन पर रहा एचडीएफसी ईएलएसएस टैक्स सेवर. इसने पिछले तीन वर्षों में 21.34% की सीएजीआर के साथ 1.50 लाख रुपये के एकमुश्त निवेश को 1.79 गुना बढ़ाकर 2.67 लाख रुपये कर दिया. क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड (Quant ELSS Tax Saver Fund)क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड चौथे नंबर पर रहा जिसने पिछले तीन वर्षों में 1.50 लाख रुपये के एकमुश्त निवेश को 1.71 गुना बढ़ाकर 2.56 लाख रुपये कर दिया. जेएम ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड (JM ELSS Tax Saver Fund)जेएम ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड ने निवेशकों के 1.50 लाख रुपये के एकमुश्त निवेश को 1.65 गुना बढ़ाकर 2.47 लाख रुपये कर दिया, जिसकी सीएजीआर 18.18% रही.म्यूचुअल फंड सलाहकार का निवेशकों से कहना है कि कि टैक्स बचाने वाले निवेश करते समय सिर्फ़ टैक्स बचाने पर ध्यान न दें. ये निवेश लंबी अवधि में संपत्ति बनाने का एक बेहतरीन विकल्प भी देते हैं.अपनी जोखिम उठाने की क्षमता पर ध्यान दें और उसके अनुरूप इन्वेस्ट प्रोडक्ट का चुनाव करें. अगर ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते हैं तो पीपीएफ, एनएससी आदि चुनें. अगर रिस्क लेना चाहते हैं तो ईएलएसएस फंड में निवेश कर सकते हैं.(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं)
You may also like
अब एलएमवी का ड्राइविंग लाइसेंस रखने वाला व्यक्ति भी चला सकेगा इतने वजन वाला परिवहन वाहन, Supreme Court ने सुनाया ये फैसला
“भूल जाइए कि आपको VIP ट्रीटमेंट मिलेगा”- पूर्व क्रिकेटर ने दी विराट और रोहित को रणजी खेलने की सलाह
Donald Trump: 19 गोल्फ कोर्स, लग्जरी कारें, अलग अलग देशों में सम्पत्तियाँ, ट्रंप की कुल संपत्ति जानकर पैरो तले खिसक जाएगी जमीन
AUS vs PAK 2nd ODI Dream11 Prediction: पैट कमिंस या मोहम्मद रिज़वान, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
Trump Vs Harris: डोनाल्ड ट्रंप ने पलट दी बाजी, स्विंग स्टेट बने कमला की हार की वजह...जानिए 10 बड़ी बातें