Next Story
Newszop

दोहा में डोनाल्ड ट्रंप और कतर के अमीर से मिलेंगे मुकेश अंबानी, क्या कोई बड़ा बिजनेस प्लान?

Send Push
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी बुधवार को कतर की राजधानी दोहा में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कतर के अमीर से मुलाकात करेंगे. यह जानकारी रॉयटर्स ने दो सूत्रों के हवाले से दी है. यह मुलाकात ऐसे वक्त में होने जा रही है जब अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज अमेरिका और कतर, दोनों देशों के साथ अपने रिश्ते और मजबूत करना चाहती है.सूत्रों के मुताबिक, अंबानी कतर के लुसैल पैलेस में ट्रंप के लिए रखे गए खास स्टेट डिनर में हिस्सा लेंगे. हालांकि, इस मुलाकात में कोई बड़ा निवेश या बिजनेस डील होने की उम्मीद नहीं है, फिलहाल तो यह एक औपचारिक भेंट है. QIA पहले भी रिलायंस के बिजनेस में कर चुका है निवेशकतर का सरकारी निवेश फंड QIA (कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी) पहले भी रिलायंस के बिजनेस में निवेश कर चुका है. अंबानी के अमेरिका की बड़ी टेक कंपनियों जैसे Google और Meta के साथ भी गहरे बिजनेस रिश्ते हैं. हालांकि, रिलायंस की ओर से इस मुलाकात पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. फरवरी में भारत आए थे कतर के अमीर शेखकतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी ने फरवरी में भारत का दौरा किया था. इस दौरे के दौरान कतर ने भारत में 10 अरब डॉलर (लगभग ₹83,000 करोड़) के निवेश की प्रतिबद्धता जताई थी. यह निवेश भारत के कई अलग-अलग सेक्टर्स में किया जाएगा. अब ट्रंप का अगला पड़ाव – UAEअमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कतर के बाद गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) जाएंगे. उनका यह दौरा मध्य पूर्व में सुरक्षा मुद्दों पर नहीं, बल्कि पूरी तरह निवेश पर केंद्रित है. 1966 में स्थापित हुई थी रिलायंसरिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की सबसे बड़ी और प्रमुख कॉर्पोरेट कंपनियों में से एक है. इसे धीरूभाई अंबानी ने 1966 में एक छोटे कपड़े के कारोबार के रूप में स्थापित किया था और अब यह कंपनी मुकेश अंबानी के नेतृत्व में विभिन्न सेक्टर में काम कर रही है. रिलायंस ने न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई है.
Loving Newspoint? Download the app now