नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति के एक फैसले से एशिया के दिग्गज कंपनी के शेयर में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है. टोयाटा, होंडा, निसान समेत कई कंपनी के शेयर गिर गए है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऑटो सेक्टर में टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है, उन्होनें कहा 25 फीसदी टैरिफ 2 अप्रैल से लागू किया जाएगा. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में इंपोर्ट या निर्यात होने वाली विदेशी कारों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा. जिसका असर ऑटो सेक्टर की कई दिग्गज कंपनी पर पड़ने वाला है. इससे अमेरिका का फायदा हो सकता है. कहा जा रहा है अमेरिका को सालाना $100 बिलियन (लगभग ₹8.3 लाख करोड़) का नया टैक्स रेवेन्यू मिलने की उम्मीद है.इस फैसले का असर दुनिया भर में पड़ने वाला है. रिपोर्टस के अनुसार, ज्यादातर कार निर्माता कंपनियां ग्लोबल सप्लाई चेन पर निर्भर हैं, खासकर चीन से आने वाले पार्ट्स पर. ऐसे में गाड़ी भले ही अमेरिका में असेम्बल हो लेकिन उसके पार्ट्स विदेश से आते हैं, तो उस पर भी टैक्स लगेगा. किसे किसे लगा झटका
- टोयोटा के शेयरों में -3.69% की गिरावट देखने को मिल रही है.
- होंडा के शेयर भी -2.91% गिर गया है.
- निसान में -2.92% टूट गया है. बता दें कि निसान की दो फैक्ट्रीज मैक्सिको में हैं
- माजदा मोटर में -6% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली.
- मित्सुबिशी मोटर -4.9% लुढ़क गया है.
- साउथ कोरिय की कंपनी किआ मोटर्स -2.76% गिर गया है.
- चीन की नियो के शेयर -3.94% गिर गया है.
- Xpeng के शेयर -1.97% गिर गया है, ये चीन की कंपनी है.
You may also like
पुरुष दूध के साथ इस एक चीज का करें सेवन. शारीरिक कमजोरी दूर होने के साथ मिलेंगे कई फायदे ⁃⁃
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ़ पर अब क्या कहा?
सुबह उठते ही बस ये 1 काम कीजिए आँतों में चिपकी सालों पुरानी गंदगी साफ़, पाचन शक्ति नये जैसी हो जाएगी ⁃⁃
.जिसने इस पेड़ की 1 पत्तिया खा ली 1 दिन लगातार, जड़ से खत्म हो जाएगा उसका थाइराइड, बस जान लें सेवन का सही तरीका ⁃⁃
धृति योग में इन राशियों को मिलेगा अपार धन और मान-सम्मान, वायरल वीडियो में जाने किस-किस पर होगी बाबा महाकाल की कृपा